Coronavirus Community Spread: भारत में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड? जानिए संक्रमण के इस स्टेज के बारे में

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Community Spread: भारत में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड? जानिए संक्रमण के इस स्टेज के बारे में

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामलों में लगातार उछाल देखी जा रही है। हर दिन संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं और इस जानलेवा वायरस के कारण 500-600 लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में अब यह सवाल फिर से उठने लगा है कि क्या भारत में कोरोनावायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन या कम्युनिटी स्प्रेड (Coronavirus Community Spread) शुरू हो चुका है?

आपको बता दें कि केंद्र सरकार, भारत में कोरोनावायरस के कम्युनिटी स्प्रेड के दावों को लगातार नकारती रही है। वहीं भारत की सर्वोच्च मेडिकल संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इशारा किया है कि देश इस डरावनी स्थिति में पहुंच गया है। आईएमए का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस का कम्युनिटी स्प्रेड (Community Spread in India) शुरू हो चुका है। इसका मतलब है कि देश में आगे हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि कम्युनिटी स्प्रेड है क्या?


दरअसल, किसी भी अज्ञात वायरल बीमारी के संक्रमण या इसके फैलने के 4 चरण या स्टेज होते हैं। कोरोना वायरस महामारी के मामले में भी 4 स्टेज हैं।

पहला स्टेज- इसमें बीमारी के स्रोत का पता होता है। यानी बीमारी कहां से शुरू हुई और किन लोगों तक ये बीमारी फैली है। आम तौर पर इन लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री होती है। ऐसे लोगों को और उनके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर रोकथाम करने पर कम लोगों तक यह फैलती है।

दूसरा स्टेज- इस स्टेज में ऐसे लोग संक्रमित होते हैं, जिनकी किसी संक्रमण वाले स्थान की ट्रैवल हिस्ट्री होती है और फिर उनके कारण उनके परिवार, नजदीकी लोगों में भी ये संक्रमण फैलने लगता है। इस स्थिति में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सबसे बड़ी भूमिका होती है और कंटेनमेंट जोन या लोकल लॉकडाउन जैसे कदम उठाए जाते हैं। इसे लोकल ट्रांसमिशन कहा जाता है।


तीसरा स्टेज- इस स्टेज में किसी एक जगह में अचानक एक साथ कई लोगों में संक्रमण पाया जाता है। इसमें सिर्फ ट्रैवल हिस्ट्री या संपर्क में आए लोग ही संक्रमित नहीं होते, बल्कि ऐसे लोगों में भी संक्रमण फैल जाता है, जो किसी के भी संपर्क में नहीं आए होते। इस स्थिति में संक्रमण को ट्रेस करना यानी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना नामुमकिन हो जाता है यही स्थिति कम्युनिटी ट्रांसमिशन या कम्युनिटी स्प्रेड है।

IMA के मुताबिक भारत अब तीसरे स्टेज में प्रवेश कर चुका है, जहां कई इलाकों में एक साथ कई सारे संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

चौथा स्टेज- यह संक्रमण की सबसे आखिरी और सबसे खतरनाक स्टेज है। इस स्थिति में पहुंचकर ये बीमारी उस क्षेत्र में महामारी का रूप धारण कर लेती है और संक्रमण के मामलों में रिकॉर्डतोड़ उछाल आता है। साथ ही मरने वालों की संख्या भी एक साथ बढ़ने लगती है। इस स्टेज में बीमारी उस क्षेत्र या उस देश में पूरी तरह फैली हुई मानी जाती है।

कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर क्या बोला IMA?

IMA हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया के चेयरमेन डॉ वीके मोंगा का मानना है कि भारत अब इस बीमारी के खतरनाक तीसरे चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा, ”कोरोना अब खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा है। हर दिन मामलों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक आ रही है। यह देश के लिए वास्तव में एक खराब स्थिति है।”

डॉ. मोंगा ने कहा कि कोरोना महामारी के मामले कस्बों और गांवों तक पहुंच गए हैं, जहां स्थिति को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होगा। दिल्ली में हम इसे कंट्रोल कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, गोवा के अंदरूनी इलाकों का क्या होगा जो नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को पूरी सावधानी बरतनी चाहिए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार की मदद लेनी चाहिए।

AIIMS में आज से शुरू होगा कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीन ‘Covaxin’ का ह्यूमन ट्रायल

मोंगा ने कहा कि यह एक वायरल बीमारी है जो बहुत तेजी से फैलती है। इस बीमारी को रोकने के लिए केवल दो विकल्प हैं। पहला यह कि 70 फीसदी आबादी इस बीमारी से संक्रमित हो और उनके अंदर इससे लड़ने की इम्यूनिटी विकसित हो जाए। दूसरे तरीका है कि इसकी वैक्सीन तैयार हो जाए।

पहली बार एक दिन में 40 हजार से ज्यादा मामले

देश में रविवार को पहली बार 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। पिछले एक दिन में 40 हजार 225 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा हैं। इसी के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हो गई। अबतक 27 हजार 497 लोग जान गंवा चुके हैं। दूसरी तरफ देश में 3 लाख 90 हजार 459 एक्टिव केस हैं तो वहीं सात लाख 87 लोग ठीक हो चुके हैं।


क्या मच्छरों के काटने से भी फैलता है कोरोनावायरस (Coronavirus)? जानें वैज्ञानिकों ने क्या कहा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)