भारतीय सेना तक पहुंचा कोरोना वायरस, लेह में एक जवान संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  
Encounter between army and terrorists continues in Baramulla 1 soldier injured

भारत में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते जा रहें हैं। अब लेह में कोरोना से सेना का एक जवान संक्रमित पाया गया है। इस बारे में पत्रकार पूनम पांडे अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है। कोरोना वायरस का ये अबतक पहला मामला है जो भारतीय सेना के सैनिक में पाया गया है।

ट्वीट के मुताबिक, लेह में भारतीय सेना का 34 वर्षीय जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जवान 25 फरवरी से 1 मार्च तक छुट्टी पर था और 2 मार्च को दोबारा वापस ट्यूटी पर लौटा था। पिछले महीने 27 फरवरी को जवान के पिता ईरान से एयर इंडिया फ्लाइट से तीर्थयात्रा कर लौटे थे।


जवान के पिता को 29 फरवरी को सोनम नोरबू मेमोरियल अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था। हालांकि 6 मार्च को उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। बताया जा रहा है कि जवान को संक्रमण अपने पिता के संपर्क में आने के कारण हुआ है। 


जवान के पिता को जब कोरोना से  संक्रमित पाया गया तो उसके अगले दिन ही 7 मार्च को जवान को  भी आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया था। इसके कुछ दिनों बाद 16 मार्च को जवान को   कोरोना से संक्रमित पाया गया। बता दें कि जवान और उनके पिता के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 

गौरतलब है  कि भारत में अबतक कोरोना वायरस से 138 लोगों को संक्रमित पाया गया है। इनमें से तीन लोगों की इस वायरस के चलते मौत हो चुकी है। जो कर्नाटक,दिल्ली और महाराष्ट्र के रहने वाले थे। बता दें भारत में कोरोना  वायरस के केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र और केरल राज्य से हैं।


UP Coronavirus Warning: कोविड-19 स्क्रीनिंग करवाने से मना करने पर होगी जेल- योगी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)