Corona Virus UP: 27 मार्च तक उत्तर प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन, CM योगी ने किया ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
Corona Virus UP: 27 मार्च तक उत्तर प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन, CM योगी ने किया ऐलान

Corona Virus UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पूरे सूबे को 27 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल से तीन दिनों तक यूपी के सभी जिलों को लॉकडाउन किया जाएगा। अभी तक 17 जिलों में ही लॉकडाउन लागू था, जो कि 25 मार्च तक जारी रहने वाला था। अब इसे बढ़ाकर 27 मार्च तक कर दिया गया है।

योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घबराहट पैदा करने की आवश्यकता नहीं है। लोगों से अधिक से अधिक समय घर के अंदर रहने की अपील की जा रही है। कृपया मास्क के अनावश्यक उपयोग से बचें, हर किसी को मास्क की आवश्यकता नहीं है। अनावश्यक मास्क का उपयोग करके, हम तनाव बढ़ा रहे हैं। कल कोरोना वायरस के रोगियों के लिए कुछ एंटी-मलेरिया दवाओं को निर्धारित किया गया था, लेकिन मुझे पता चला है कि अचानक यह दवा बाजार से गायब है।


चेतावनी देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी प्रकार की जमाखोरी या ब्लैकमार्केटिंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा। फार्मा उद्योग को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उद्योग-कारखाने के मालिकों को अपने वेतन मजदूरों के प्रति सहानुभूतिपूर्व दिखाना चाहिए और उनके वेतन में कटौती नहीं की जानी चाहिए।

बता दें कि यूपी में लॉकडाउन के बाद लखनऊ में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। चप्पे-चप्पे पर तैनात होकर पुलिस निगरानी कर रही है। आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। वहीं, कानपुर के लॉकडाउन होने के बाद भी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस का डंडा चला। जिले भर में पुलिस ने 95 एफआईआर दर्ज कर 465 लोगों को गिरफ्तार किया। उत्तर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अबतक 33 पहुंच चुकी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)