लॉकडाउन में पत्नी फंस गई मायके में, बुलाने पर भी नहीं आई तो पति ने प्रेमिका के साथ रचाया दूसरा ब्याह

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajasthan: पत्नी ने पति को भिजवाया जेल, पीएम मोदी के फर्जी हस्ताक्षर का नियुक्ति पत्र दिखाकर की थी शादी

कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन की वजह से लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लॉकडाउन की वजह से रिश्तों में दरार पड़ रहा है। इस बीच पटना के पालीगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने मायके गई थी, इसी दौरान लॉकडाउन हो गया और वो वापस ससुराल नहीं लौट सकी। पति के बुलाने पर भी जब वो नहीं आ सकी तो पति ने दूसरी शादी रचा ली। अब पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

लॉकडाउन में फंसी पत्नी, पति ने की दूसरी शादी

जानकारी के मुताबिक, भरतपुरा निवासी धीरज कुमार की शादी कुछ साल पहले करपी थाना क्षेत्र के पुराण में हुई थी। धीरज की पत्नी किसी काम की वजह से कुछ दिन पहले दुल्हिन बाजार स्थित अपने मायके गई थी। इसी दौरान लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से वो वापस भरतपुरा नहीं आ सकीं। इस बीच धीरज ने अपनी पत्नी को वापस आने के लिए कहा।


हालांकि, लॉकडाउन के कारण पति के बुलावे पर भी धीरज की पत्नी मायके से वापस नहीं आ सकी। इसी बात से नाराज धीरज कुमार ने दूसरी शादी का फैसला लिया। उसने खिरीमोर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर में अपनी प्रेमिका से दूसरी शादी कर ली। इस बात की जानकारी जैसे ही धीरज की पहली पत्नी गुड़िया देवी को हुई वह अपने स्वजनों के साथ धीरज के घर पहुंच गई और जमकर हंगामा मचाया। उसके बाद दोनों के परिजनों के बीच भी मारपीट होने लगी। तभी धीरज अपनी दूसरी पत्नी को साथ लिए घर पहुंचा।

महिला ने दर्ज कराई पति के खिलाफ शिकायत

घर में हो रही कलह की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी, धीरज के पहुंचते ही पीछे से पुलिस भी पहुंची और दोनों को थाने लाकर पूछताछ की। धीरज का एक 10 साल का बेटा भी है। महिला ने अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और साजिश कर धीरज की दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को उसे जेल भेज दिया है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)