Coronavirus: सैनिटाइजर से हो रहा कैंसर! कोरोना से बचाने वाले 44 हैंड सैनिटाइजर हैं जानलेवा

  • Follow Newsd Hindi On  

Coronavirus:  दुनियाभर में प्रकोप फैलाने वाले कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते लोगों को अपनी जीवनशैली और आदतों में काफी बदलाव करना पड़ा। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों की मास्क लगाना, हैंड सैनिटाइज करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना मजबूरी हो गई। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आपकी चिंता बढ़ सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से आपकी जान को खतरा हो सकता है। आप जो सैनिटाइजर इस्तेमाल करते हैं, उनमें से 44 सैनिटाइजर में कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले खतरनाक कैमिकल मौजूद हैं। एक रिसर्च में यह बात सामने आई है।


अस्पताल से लेकर घरों में, बड़े और बच्चें सब सैनिटाइजर का जमकर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में क्या सैनिटाइजर के लंबे समय तक इस्तेमाल से कैंसर अथवा त्वचा रोग हो सकता है? यह जानने के लिए वैलिजर ने 260 से अधिक हैंड सैनिटाइजर पर एक रिसर्च किया। वैलिजर ने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) को इसके बाबत एक पत्र लिखा।

इस पत्र में इस रिसर्च की जानकारी दी गई। वैलिजर ने पत्र में बताया कि न्यू हेवन स्थित एक ऑनलाइन फार्मेसी वेलिजर ने कई ब्रांन्ड के 260 से अधिक हैंड सैनिटाइजर पर रिसर्च में पाया कि 44 से अधिक सैनिटाइजर में बेंजीन समेत कैंसर पैदा करने वाले कई खतरनाक कैमिकल मौजूद हैं।

बता दें कि बेंजीन एक तरल कैमिकल है, यह आमतौर पर रंगहीन होता है। कभी-कभी यह कमरे के सामान्य तापमान पर पीले रंग का भी दिखाई देता है। रिसर्च के अनुसार, बेंजीन के उच्च स्तर के संपर्क में आने से आपके शरीर में रक्त कणिकाएं सही तरीके से काम नहीं कर पातीं। इससे कई बार लाल रक्त कणिकाएं बनना बंद हो जाती हैं।


इसके अलावा व्हाइट ब्लड शेल्स भी कम होने लगती हैं, जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत ज्यादा कमजोर हो जाती हैं। WHO की इंटरनेशनल एजेंसी ‘रिसर्च ऑन कैंसर’ ने एक कार्सिनोजेन के रूप में बेंजीन की पहचान की है। कार्सिनोजेन ऐसा पदार्थ है, जिससे शरीर में कैंसर पैदा होने की संभावना बन जाती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)