Coronavirus Lockdown Live Updates: गुजरात में कोरोना से छठी मौत, पुणे में भी व्यक्ति की जान गई

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

कोरोना वायरस का कहर दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इटली में मौत का आंकड़ा 10 हजार के पार चला गया है। वहीं, स्पेन में 6,803 और चीन में 3,300 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी कोरोना से मौत का आंकड़ा 30 पार कर चुका है और 1100 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से पाव पसार रहा है। अकेले गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 32 से अधिक केस सामने आ चुके हैं। देश-दुनिया से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहें:

Coronavirus Lockdown Day 6 Live Updates: 

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

PMCARES फंड में 25 करोड़ दान करेगा पतंजलि: बाबा रामदेव

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ रूपये दान करेगा पतंजलि। बाबा रामदेव ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया।



बेंगलुरु: होम क्वैरंटीन से भागे 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बेंगलुरु में होम क्वैरंटीन किए गए 10 लोग भाग निकले थे। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


कश्मीर में सामने आए चार नए मामले

कश्मीर में सोमवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं। इनमें शोपियां-श्रीनगर में दो-दो केस दर्ज हुए हैं। इससे पहले सोमवार सुबह को जम्मू रीजन से तीन नए मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में अबतक कोरोना के केस 40 पार कर चुके हैं।


ईरान से लाए गए 7 लोग कोरोना पॉजिटिव

ईरान से राजस्थान वापस लाए गए नागरिकों में से 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ ही ईरान से वापस लाए गए कुल लोगों में से अबतक सात लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।



कोरोना के मसले पर संत समाज से पीएम मोदी ने की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के कई साधु-संतों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात की। कोरोना वायरस को लेकर कैसे देश में जागरूकता फैलाई जा सकती है, इसको लेकर पीएम ने चर्चा की। इस चर्चा में योगगुरु रामदेव, RSS के भैयाजी जोशी समेत कई लोग शामिल हुए।


महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना से पहली मौत

महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। 52 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को कोरोना वायरस की बीमारी के बाद दम तोड़ दिया, व्यक्ति डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन का भी मरीज था।


कोरोना की इलाज में जुटे डॉक्टरों को पांच सितारा होटल में ठहराएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना के इलाज में जुटे डॉक्टरों को पांच सितारा ‘होटल ललित’ में ठहराएगी। होटल ललित में 100 कमरों का इंतजाम करने का आदेश दिल्ली सरकार ने दिया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया आदेश।


गुजरात में कोरोना से छठी मौत, भावनगर में 45 वर्षीय महिला की जान गई

जरात में सोमवार सुबह एक 45 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ दिया है। गुजरात के भावनगर में ये कोरोना से हुई दूसरी मौत है। राज्य में अबतक 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कुल मामलों की संख्या 69 पहुंच गई है।


कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1100 के पार

देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अबतक भारत में कोरोना वायरस के 1161 के सामने आए हैं, जबकि 98 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


यूपी सीएम ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि दिल्ली के लोग जो यूपी में हैं, उनकी देखभाल की जाएगी। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में उत्तर प्रदेश के लोगों का भी ख्याल रखें।


दिल्लीः AIIMS के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर को कोरोना के मरीजों का अस्पताल बनाया जाएगा


आज नोएडा आ सकते हैं यूपी सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आज नोएडा का दौरा कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में नोएडा में ही सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां आने से पहले लखनऊ में यूपी सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रदेश के हालात पर चर्चा की है।


मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सामने आए नए केस

सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 7 लोग इंदौर और एक उज्जैन के निवासी है, जो कि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के केस की संख्या 215 तक पहुंच गई है। राज्य में अबतक 8 की मौत हुई है और 35 डिस्चार्ज हो चुके हैं। महाराष्ट्र में मुंबई में 3, पुणे में 5, नागपुर में दो, कोल्हापुर-नासिक में एक-एक नया केस सामने आया है।


जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 41 मामले

जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना के 41 मामले सामने आए हैं। पिछले एक दिन से कश्मीर में नया केस नहीं आया है। वहीं जम्मू डिविजन में 3 नए मरीज मिले हैं।


आईपीएल पर अभी तक कोई फैसला नहीं: BCCI

BCCI के सूत्रों का कहना है कि आईपीएल पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। वेट ऐंड वॉच की नीति अपनाई जा रही है। पहले आईपीएल 29 मार्च से होना था लेकिन बाद में इसे 15 अप्रैल तक के लिए पोस्टपोन किया गया था।


दिल्ली: डीटीसी में सफर के लिए ड्यूटी पास जरूरी

लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में हजारों दिहाड़ी मजदूर दिल्ली-यूपी बॉर्डर तक डीटीसी की बस में सफर करके पहुंचे। अब डीटीसी की ओर से नया आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत बस में वही मजदूर सफर कर पाएंगे जिनके पास ड्यूटी पास होगा। इसके अलावा सभी का पहचान पत्र भी चेक किया जाएगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)