Coronavirus Live Updates | देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4421 हुई, अब तक 114 लोगों की गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  
Tejashwi said that Nitish Kumar was targeting PM on our pretext

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आये थे। इसके साथ ही कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी। जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी।

Coronavirus Lockdown Day 14 Live Updates: 

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार के लिए जुड़े रहें:

निजामुद्दीन इलाके में सैनिटाइजेशन अभियान

दिल्ली फायर सर्विस और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने निजामुद्दीन क्षेत्र में मरकज के बाहर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया। आपको बता दें कि दिल्ली में तबलीगी जमात के 329 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।



उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 308 केस

तबलीगी जमात के 168 लोगों को मिलाकर उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 308 केस हैं। यूपी में 10 कोरोना टेस्टिंग लैब हैंः योगी आदित्यनाथ, सीएम


आंध्र प्रदेश में कोरोना से एक की मौत, मृतकों की संख्या चार हुई

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से आज एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में मृतकों की संख्या चार हो गई है।


हरियाणा के मेवात में मरकज से लौटे 16 लोग कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिला मेवात में तब्लीगी जमात मरकज से लौटे 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ मेवात में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 30 हो गई है।



बिहार सरकार ने ड्यूटी से गायब हेल्थ वर्कर्स से मांगा जवाब

बिहार सरकार ने ड्यूटी से नदारद रहने पर 76 स्वास्थ्यकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। सरकार उन्हें तीन दिन में अपना जवाब देने को कहा है। बिहार सरकार राज्य के 122 अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है जो ड्यूटी से नदारद पाए गए थे।


दिल्ली: क्वारंटाइन सेंटर में स्टाफ को तंग कर रहे तबलीगी जमात के लोग, कमरे के सामने की पॉटी, FIR दर्ज


ठाणे में 46 लोगों के खिलाफ 12 FIR

मुंबई के ठाणे ग्रामीण एसपी के अनुसार लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सोमवार को 46 लोगों के खिलाफ 12 एफआईआर दर्ज़ और 38 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा 826 वाहनों के खिलाफ चालान जारी किए गए और लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए उनसे 3,06,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।


भोपाल में 12 नए मामले, शहर में संक्रमितों की संख्या 74 हुई

भोपाल में कोरोना वायरस के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के पांच कर्मचारी, सात पुलिसकर्मी और उनके संपर्क में आने वाले शामिल हैं। अब तक भोपाल में कुल 74 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।


राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की बैठक

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना वायरस पर मंत्रियों के समूह की बैठक की अध्यक्षता की।


गुजरात में 19 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या 165 हुई

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 19 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों का पता चला है। इसमें से 13 अहमदाबाद से, पाटन से तीन और भावनगर, आनंद और साबरकांठा से एक-एक मरीज हैं। इसी के साथ राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 165 हो गई है।


हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामोल की बिक्री पर अब भी पाबंदी

दवाइयों के निर्यात से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटाने के बाद भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामोल की बिक्री पर पाबंदियां लागू रहेंगी।


24 एपीआई के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा

भारत सरकार ने 24 सक्रिय फार्मास्यूटिकल सामग्री (एपीआई) और उनसे बने फार्मूलों के निर्यात पर से प्रतिबंध हटाया दिया है।


राजस्थान में कोरोना वायरस के 24 नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 325 हो गई।


पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5 मौतें

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 354 नए मामले सामने आए हैं और 5 नई मौतें हुई हैं।


डोनाल्‍ड ट्रंप की धमकी- भारत ने नहीं दी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा तो जवाबी कार्रवाई संभव


असम: AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम गिरफ्तार

असम के धींग निर्वाचन क्षेत्र से अखिल भारतीय यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम को पुलिस ने नागांव पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने बताया कि अस्पतालों को डिटेंशन सेंटरों से भी बदतर बताने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में विधायक को गिरफ्तार किया गया है।


दिल्ली सरकार एक लाख से ज्यादा लोगों की करेगी जांच

दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में एक लाख से अधिक लोगों की जांच करेगी। हॉटस्पॉट इलाकों में त्वरित परीक्षण किया जाएगा। बड़ी संख्या में क्वारंटीन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज दोपहर एक बजे पांच प्वाइंट योजना के बारे में जानकारी देंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)