Coronavirus Exam Postponed: DUSOL की B.Com और B.A की वार्षिक परीक्षाएं टलीं, नई तारीख बाद में होगी जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
कर्मचारी चयन आयोग ने CGL, CHSL, समेत कई एग्जाम किए स्थगित, जाने कब होगा नई तारीखों का ऐलान

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के चलते और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DUSOL) ने बीकॉम (B.Com) और बीए (B.A) की होने जा रही वार्षिक परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है। बीकॉम के एग्जाम अगले महीने 4 अप्रैल से आयोजित किए जाने थे। जबकि बीए की परीक्षाएं 5 अप्रैल को ली जानी थी। इस बात की जानकारी एसओएल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है।

साथ ही एसओल ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि एग्जाम की नई तारीख के बारे में जल्द सूचना दे जाएगी। ध्यान रहें डीयूएसओएल की अभ्यर्थियों की सलाह दी जाती है कि वे एसओएल (DUSOL) की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें ताकि जब अगली तारीख की घोषणा की जाएगी तो आपको सूचना मिल जाए।


बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर की कई उच्च स्तर की प्रवेश परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है। साथ ही स्कलों की बोर्ड परिक्षाओं को भी टाला जा चुका है। कोरोना महामारी के चलते देश में लगभग 18 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है। जबकि 724 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।


Coronavirus: कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा शिकार महिला या पुरुष? :रिपोर्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)