CoronaVirus in Bihar: अब नेताओं पर टूटा कोरोना का कहर, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
CoronaVirus in Bihar: अब नेताओं पर भी टूटा कोरोना का कहर, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus in Bihar) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रह है। कोविड-19 से पिछले दिनों बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह की मौत के बाद राजधानी पटना में आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता ने दम तोड़ दिया है। दानापुर से राजद के पूर्व प्रत्याशी और दानापुर नगर परिषद के चेयरमैन रह चुके राज किशोर यादव (Raj Kishor Yadav) की कोरोना से बुधवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि राज किशोर यादव 17 जुलाई को ही कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स में भर्ती हुए थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

लालू यादव के करीबी रहे राज किशोर यादव

राज किशोर यादव दानापुर नगर परिषद के कई बार चेयरमैन रह चुके हैं। राज किशोर यादव लालू यादव के काफी करीबी नेताओं में से एक माने जाते रहे हैं। वरिष्ठ नेता राज किशोर यादव की मौत के राष्ट्रीय जनता दल में मातम का माहौल है। उनके निधन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव व प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित तमाम नेताओं ने शोक व्‍यक्‍त किया है।


लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव

बता दें कि साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट पर बीजेपी की आशा देवी के खिलाफ लालू यादव ने राज किशोर यादव को उम्मीदवार बनाया था। हालाँकि, उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। बीजेपी की आशा देवी ने राज किशोर को 5500 वोटों हराकर जीत हासिल की थी।

BJP एमएलसी सुनील सिंह की कोरोना से हुई थी मौत

इससे पहले दरभंगा से बीजेपी के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई थी। कोविड-19 से संक्रमित विधानपार्षद सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को पटना एम्स में दम तोड़ दिया था। सुनील सिंह की मौत के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या अब भी बिहार का माहौल चुनाव कराने लायक है? दरअसल, बिहार में कई सांसद, विधायक, मंत्री व नेता संक्रमित हो चुके हैं।

बिहार में कोरोना के विस्‍फोट में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 1502 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को राष्‍ट्रीय जनता दल नेता और दो डॉक्टरों समेत 10 लोगों की मौत हुई। जबकि, 1135 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्‍य में कारोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है। अब तक 19876 लोग स्‍वस्‍थ भी हुए हैं।



केंद्रीय टीम ने बिहार सरकार को चेताया, कम कोरोना टेस्ट होने की वजह से राज्य में बढ़ सकती है मृत्युदर

बिहार: नदियां खतरे के निशान से ऊपर, 4 लाख से अधिक आबादी बाढ़ प्रभावित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)