दिल्ली: RSS के दफ्तर तक पहुंचा कोरोना वायरस, सहप्रचार प्रमुख और 2 कुक पॉजिटिव पाए गए

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: RSS के दफ्तर तक पहुंचा कोरोना वायरस, सहप्रचार प्रमुख और 2 कुक पॉजिटिव पाए गए

कोरोना वायरस का संक्रमण दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दफ्तर तक भी पहुंच गया है। संघ के सहप्रचार प्रमुख डॉ सुनील आंबेकर और डॉ योगेंद्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके अलावा 2 कुक भी कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, डॉ आंबेकर का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद उदासीन आश्रम (दिल्ली में संघ का दफ्तर) को सैनेटाइज किया जा रहा है।

बता दें कि केंद्र सरकार के मंत्रालय के ऑफिसों में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को अलग-अलग मंत्रालयों के कई कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई। दिल्ली स्थित वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले डीपीआईआईटी का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद उद्योग भवन का एक कॉरिडोर सैनेटाइजेशन के लिए एक दिन बंद किया गया है। कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चौदह दिन होम क्वारनटीन कर दिया गया है।


इसके अलावा श्रम और रोजगार मंत्रालय के भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने के बाद श्रम शक्ति भवन में मंत्रालय के कार्यालय तीन से पांच जून तक बंद रहेंगे। पूरे दफ्तर को सैनेटाइज किया जाएगा। इस दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। उधर, साउथ एमसीडी की मेयर सुनीता कांगड़ा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उनके पति और दो बच्चों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक दिल्ली में कुल 22,132 केस आ चुके हैं। मंगलवार को यहां पर 1,298 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 556 हो गई है। राजधानी में डिस्चार्ज या माइग्रेट करने वाले मरीजों की संख्या 9,243 है। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,573 है।


दिल्लीवासी आरएमएल अस्पताल जाने से बचें : राघव चड्ढा

दिल्ली में 1298 नए कोरोना रोगी, 33 रोगियों की मौत


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)