कोरोना वायरस: दिल्ली में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने की घोषणा

  • Follow Newsd Hindi On  
22 दिसंबर को UP के स्कूल देखने लखनऊ जाएंगे दिल्ली के डिप्टी सीएम Manish Sisodia

कोरोना वायरस महामारी और बढ़ते संक्रमणों की वजह से दिल्ली के सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को इस बाबत घोषणा की। संक्रमण को रोकने के लिए देशभर की सरकारें कड़े फैसले ले रही हैं। अब दिल्ली सरकार ने कोरोना की वजह से यह अहम फैसला किया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया है। इनमें सरकारी, प्राइवेट, ऐडेड, एनडीएमसी सभी स्कूल शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए एक और ऐहतियातन कदम उठाया था। दिल्ली सरकार ने अस्थाई तौर पर अपने दफ्तरों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी थी।


गौर करने वाली बात है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के पांच लाख मामले सामने आए हैं, जिसमें दिल्ली से ही 73 हजार से अधिक संक्रमित हैं। इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दुनियाभर में 97 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि लगभग 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस को दी मात, अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

कोरोना वायरस: दिल्ली में डोर टू डोर सर्वे शुरू, 6 जुलाई तक हर घर में पहुंचेगी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)