Coronavirus in Delhi: अरविंद केजरीवाल बोले- दिल्ली की स्थिति चिंताजनक, अभी लॉकडाउन में कोई छूट नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi: बर्ड फ्लू की आशंका के बीच सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली की गाजीपुर मुर्गा मंडी 10 दिनों तक रहेगी बंद

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 186 नए मामले सामने आए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अब दिल्ली में कोरोना तेजी से फैलना शुरू हो गया है। यहां तेजी से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रहे हैं। हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक 77 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और वहां ऑपरेशन शील्ड (Operation SHIELD) चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कल 736 टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिनमें से 25 प्रतिशत यानी 186 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये मरीज ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन वो पॉजिटिव निकले। उनको पता ही नहीं था कि कोरोना से संक्रमित हैं, यह और भी खतरनाक बात है। अब लोगों को पता नहीं चल रहा है कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है और ऐसे में उनसे कई लोगों को संक्रमण फैल रहा है।


लॉकडाउन की शर्तों में कोई छूट नहीं

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार का निर्देश है कि जो हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन हैं, उनमें ढील फिलहाल नहीं दी जानी चाहिए। दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11​ जिले हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में ढील नहीं दी जा सकती है, इसलिए अब दिल्ली में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए 20 अप्रैल से लॉकडाउन के नियमों में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी। एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा की जाएगी, यदि तब तक हालात सुधरते हैं तो ढिलाई देने पर विचार किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली कोरोना की सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ रही है। विदेशों से आने वाले लोगों ने यहां कोरोना फैलाया है। इसमें मरकज का भी बड़ा योगदान रहा है। केजरीवाल ने कहा कि जिन जगहों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन किया है, वहां पर इसके मामलों में काफी हद तक सुधार देखने को मिल रहा है। इसे नियंत्रण करने में लॉकडाउन का भी अहम योगदान है।

दिल्ली में एक सप्ताह में 42,000 रैपिड टेस्टिंग का लक्ष्य

बता दें कि दिल्ली में कुल 1893 कोरोना संक्रमित मामले हैं। दिल्ली सरकार एक सप्ताह में 42000 टेस्ट करने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमें 42000 रैपिड टेस्टिंग किट मिली हैं, एलएनजेपी अस्पताल में ट्रायल रन किया जा रहा है।



दिल्ली : मशहूर ब्रांड 600 लीटर नकली देसी घी जब्त

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)