Coronavirus in India: भारत में दैनिक कोरोना मामलों का ट्रजेक्टरी विश्व में सबसे ज्यादा

  • Follow Newsd Hindi On  
Covid-19 figures in India cross 85 lakh more than 45 thousand new cases

कोरोनावायरस महामारी के मामले में भारत की स्थिति सबसे ज्यादा खराब मालूम पड़ रही है, क्योंकि देश में दैनिक मामलों का ट्रजेक्टरी (प्रक्षेपवक्र) दिसंबर 2019 में स्वास्थ्य संकट की शुरुआत के बाद से वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक दर्ज किया जाना जारी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को भारत में कोरोनोवायरस के 76,472 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,63,972 हो गई।


यह एक दिन पहले देश में सामने आए 77,266 मामलों की तुलना में थोड़ा कम है।

भारत में दैनिक मामले पिछले तीन हफ्तों में खतरनाक दर से बढ़ रहे हैं, इसने इसे अमेरिका और ब्राजील से आगे कर दिया है।

कुल 34,63,972 मामलों में से ठकी होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,48,998 हो गई, जबकि 24 घंटे में 1,021 लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 62,550 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।


30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद से भारत में कोरोना के 34 लाख से अधिक मामले होने में लगभग सात महीने लगे।

17 जुलाई को, देश में 10 लाख मामले हो गए थे जो 7 अगस्त को 20 दिन में दोगुना होकर 20 लाख हो गया, और 23 अगस्त तक और 10 लाख मामले बढ़ गए।

अब छह दिनों में चार लाख मामले और जुड़ गए हैं।

इस मोड़ पर, वायरस के प्रसार को देखने के लिए मापदंडों की तुलना करना उचित है।

दोहरीकरण दर, वह दर जिस पर देश में कुल मामले दोगुने हो रहे हैं। मामले दोहरे होने के हिसाब से भारत के 32 दिन के मुकाबले ब्राजील में 68 दिन और अमेरिका में 96 दिन है।

पॉजिटिविटी दर में जुलाई की तुलना में कमी देखने को मिली है। वर्तमान में यह 8.23 प्रतिशत है।

एक अन्य पैरामीटर – मत्युदर, जो कन्फर्म मामलों के बीच मौतों का अनुपात है, 1.8 प्रतिशत है।

यह दर वैश्विक औसत 3.4 प्रतिशत और अमेरिका और ब्राजील के क्रमश: 2.1 प्रतिशत और 3.2 प्रतिशत की तुलना में बेहतर है।

इस बीच, भारत में ठीक होने की दर वर्तमान में 76.4 प्रतिशत है। 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के समय यह 7.10 प्रतिशत था।

कोरोना से पांच सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं।

दिल्ली, जो कथित तौर पर जून में चरम पर थी, में फिर से हर दिन अधिक मामले आने शुरू हो गए हैं।

–आईएएनएस

Kerala: मलप्पुरम में 110 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

IPL 2020: CSK के दीपक चाहर निकले कोरोना पॉजिटिव, बोर्ड ने IPL शेड्यूल किया होल्ड

कोरोना की वजह से नहीं टाले जा सकते बिहार विस चुनाव: सुप्रीम कोर्ट

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)