Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत, कर्नाटक में 76 साल के व्यक्ति की गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद: बर्थ डे पार्टी देने वाले ज्वैलर की कोरोना संक्रमण से मौत, शामिल हुए 100 लोगों में खौफ

जानलेवा कोरोनावायरस की वजह से भारत में पहली मौत की पुष्टि हुई है। पीटीआई ने सरकार के हवाले से बताया है कि बुधवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में 59 लोग आ चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के 10 नए मामलों की पुष्टि की। आठ मामले केरल से, एक राजस्थान और एक दिल्ली से है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इटली से केरल पहुंचे 42 लोगों को एयरपोर्ट से सीधे अस्पताल भेज दिया गया। ये सभी लोग केरल के ही रहने वाले हैं। इन लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में प्रमुख सचिव नियोजन रोहित कंसल ने कहा कि प्रदेश के पांच जिलों, जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और उधमपुर में सभी प्राथमिक स्कूल, सिनेमा हॉल और आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे।


कर्नाटक सरकार ने लोगों को दी ‘नमस्ते’ करने की सलाह

कर्नाटक सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार को ‘हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करें’ नाम से एक अभियान शुरू किया। यह अभियान लोगों को पारंपरिक भारतीय शैली में एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अभियान के तहत कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए नियमित तौर पर हाथ धोने जैसी साफ-सफाई की आदतें अपनाकर संक्रमण से खुद को बचाने की सलाह दी जाएगी।

वाराणसी: कोरोना के डर से भगवान को भी पहनाया मास्क, भक्तों से अपील- मूर्तियों को न छुएं

बता दें कि दुनिया भर के 100 से ज्यादा देशों में पैर पसार चुके कोरोना वायरस से लोग दहशत में हैं। पूरी दुनिया में 1,10,000 लोग इससे संक्रमित हैं। महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 4011 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले चीन में मरने वालों की संख्या 3158 पहुँच चुकी है। चीन के बाद सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां 631 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। भारत ने फ्रांस, स्पेन और जर्मनी के वीजा को निलंबित कर दिया है। इससे पहले भारत ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान और चीन के नागरिकों के वीजा को निलंबित किया था।


कोरोनावायरस: राष्ट्रपति का उत्तर प्रदेश का दौरा रद्द, 15 मार्च को सोनभद्र जिले में था कार्यक्रम

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)