Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1.9 लाख के पार, 5394 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
40 thousand deaths due to corona in India number of infected crosses 2 million

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 3.6 लाख से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 1.9 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,90,535 हो गई है। 93,322 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8392 नए मामले सामने आए हैं और 230 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 5,394 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 91,818 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 6 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

10:44PM 01 Jun, 20
असम में कोरोना के 73 नए केस सामने आए

असम में कोरोना के 73 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 1463 हैं, इनमें से 1179 ऐक्टिव केस हैं और 277 लोग ठीक हो चुके हैं। 4 लोगों की मौत हुई है और 3 लोग माइग्रेट कर गए हैंः असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा

10:43PM 01 Jun, 20

महाराष्ट्र: पुणे में कोरोना के 76 और नए मामले सामने आए

10:42PM 01 Jun, 20
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 296 नए केस सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 296 नए केस सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले बढ़कर 8361 हुए। अब तक कुल 22 लोगों की मौत। राज्य में अभी 3109 ऐक्टिव मामले हैंः स्वास्थ्य विभाग, यूपी

10:41PM 01 Jun, 20
मुंबई में आज कोरोना के 1413 नए केस सामने आए

मुंबई में आज कोरोना के 1413 नए केस सामने आए हैं। आज 40 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत। मुंबई में कोरोना के कुल मामले 40,877 हैंः म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ ग्रेटर मुंबई

10:41PM 01 Jun, 20
झारखंड में कोरोना के 26 नए केस सामने आए

झारखंड में कोरोना के 26 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 661 हुएः नितिन मदन कुलकर्णी. स्वास्थ्य सचिव, झारखंड

10:40PM 01 Jun, 20
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 423 नए मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 423 नए मामले पता चले हैं और 25 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 17,217 हुए। अब तक 1,063 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग गुजरात

10:40PM 01 Jun, 20
दिल्ली: सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी शराब की दुकानें

दिल्ली में शराब की दुकानों को खोलने में भी ऑड- ईवन सिस्टम खत्म, तय शर्तों को पूरा करने वाली दुकानें रोज खुल सकेंगी। शराब की दुकानें अब सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी।

10:39PM 01 Jun, 20
महाराष्ट्र में कोरोना के 2361 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना के 2361 नए मामले सामने आए और 76 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल केस 70,013 केस सामने आए। राज्य में अब तक 2362 लोगों की मौतः स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र

8:11PM 01 Jun, 20
CBI के दो अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

सीबीआई के दो अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार वे क्वारंटाइन में हैं। सीबीआई के मुताबिक दोनों सख्त प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं जिसमें स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की व्यवस्था शामिल हैं।

8:10PM 01 Jun, 20
तमिलनाडु में आज कोरोना के 1162 मामले, 11 मौतें

11 मौतें और 1162 कोरोना के मामले आज दर्ज किए गए हैं, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,495 हो गई है: तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग

8:07PM 01 Jun, 20
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 990 नए केस सामने आए

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 990 नए केस सामने आए हैं। राजधानी में कुल केस 20, 834 हुए। अब तक कुल 523 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में ऐक्टिव केस 11565 हैं। राजधानी में अभी 124 कंटेनमेंट जोन हैं।

8:07PM 01 Jun, 20
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 155 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 155 नए मामले सामने आए हैं। 56 कश्मीर डिवीजन और 99 जम्मू डिवीजन में सामने आए हैं। केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामले 2601 हुए, इनमें से 1624 ऐक्टिव केस हैंः जम्मू-कश्मीर सरकार

8:06PM 01 Jun, 20
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 271 नए मामले, 8 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 271 नए मामले सामने आए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल के 5772 हैं और अब तक 253 लोगों की मौत हुई हैः पश्चिम बंगाल सरकार

5:44PM 01 Jun, 20
आर्मेनिया के प्रधानमंत्री, परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित

आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनियन ने सोमवार को फेसबुक के जरिए घोषित किया कि वह और उनके परिवार के सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पढ़ें विस्तार से..

5:40PM 01 Jun, 20
बिहार: नालंदा के क्वारंटीन सेंटर में श्रमिक की मौत

नालंदा के क्वारंटीन सेंटर में श्रमिक की मौत, 23 मई को दिल्ली से लौटा था बिहार शरीफ

5:39PM 01 Jun, 20
दिल्ली में लगा रेलवे का पहला आइसोलेशन कोच

दिल्ली में कोरोनो वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रेलवे का पहला आइसोलेशन कोच तैनात किया गया है। दिल्ली सरकार के अनुरोध पर रेलवे ने 160 बेड के साथ 10 नॉन-एसी कोच और हेल्थकेयर स्टाफ के लिए एक एसी कोच वाली अपने आइसोलेशन कोच को लगाया है।

5:38PM 01 Jun, 20
उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत हुआ

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 373 नए मामले आए हैं, कुल सक्रिय मामले 3083 हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 4891 मामले पूरी तरह ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं, 217 लोगों की अब तक मृत्यु हुई है। हमारा रिकवरी रेट 59.71 प्रतिशत है: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

5:37PM 01 Jun, 20
लॉकडाउन में बढ़े साइबर अपराध

लॉकडाउन पीरियड में साइबर अपराध बढ़ गए हैं। पहले पांच महीने में पिछले साल के मुकाबले 10 प्रतिशत साइबर अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। ज्यादातर मामले सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने और मानहानि के लिए भेजे मैसेज से जुड़े हैं: सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जयराम पायगुडे, पुणे

5:36PM 01 Jun, 20
चंडीगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला

चंडीगढ़ में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाया गया है। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 294 हो गई है। 

2:36PM 01 Jun, 20
हिमाचल प्रदेश में 333 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 333 हो गई है जिसमें 208 सक्रिय मामले हैं। 116 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है। 

2:35PM 01 Jun, 20
आंध्र प्रदेश सचिवालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

आंध्र प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सचिवालय के दो ब्लॉक बंद कर दिए गए हैं, क्योंकि सचिवालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दो ब्लॉक के कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है। सचिवालय के सभी पांचों ब्लॉकों को सैनिटाइज किया जा रहा है।

2:33PM 01 Jun, 20
नीति आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

नीति आयोग के एक अधिकारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दिल्ली में उनके कार्यालय की तीसरी मंजिल को सील कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है। 

2:32PM 01 Jun, 20
मणिपुर में कोरोना के सात नए मामले सामने आए

मणिपुर में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं। मणिपुर सरकार ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है जिसमें 67 सक्रिय मामले हैं। 

2:32PM 01 Jun, 20
आंध्र प्रदेश में 3118 हुई कोरोना मरीजों की संख्या

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुई हैं। राज्य के कोविड-19 नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3118 हो गई है जबकि 64 लोगों की मौत हो चुकी है। 

2:31PM 01 Jun, 20
राजस्थान में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए

राजस्थान में आज सुबह 10:30 बजे तक कोरोना वायरस के 149 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8980 हो गई है। 198 लोगों की मौत हो चुकी है। 

2:31PM 01 Jun, 20
असम में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए

असम में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि असम में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1361 हो गई है जिसमें 1169 सक्रिय मामले हैं। 

2:19PM 01 Jun, 20
UP में सर्वाधिक दैनिक मामलों के बाद कुल आंकड़ा 8 हजार के पार

उत्तर प्रदेश में एक दिन में आए 378 सर्वाधिक दैनिक मामलों के बाद राज्य में कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आए लोगों का आकंड़ा बढ़कर आठ हजार के पार पहुंच गया। रविवार को ही यहां चार नई मौतें देखने को मिली हैं। पढ़ें विस्तार से..

2:18PM 01 Jun, 20
एक हफ्ते के लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर सील

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी बॉर्डर अगले एक हफ्ते के लिए सील करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इसके साथ ही अब दिल्ली के बाजारों में सम-विषम सिस्टम भी खत्म कर दिया गया है। यानी अब सभी बाजारों में सारी दुकानें एक साथ खोली जा सकती हैं। पढ़ें विस्तार से..

2:18PM 01 Jun, 20
आनलॉक-1 : धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी जिंदगी

कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन में करीब 70 दिनों तक जिंदगी थम सी गयी थी। लोग घरों में कैद थे। गलियां सुनसान थी। उत्तर प्रदेश में सोमवार से अनलॉक-एक शुरू हुआ। इसके तहत प्रदेश में कई तरह की छूट दी गई है। आज से जीवन को फिर से पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। पढ़ें विस्तार से..

2:17PM 01 Jun, 20
दुनिया में 7वां सर्वाधिक कोरोना प्रभावित लोगों का देश बना भारत

भारत में लगातार दूसरे दिन 24 घंटे में 8,390 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही कोरोनावायरस से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर सोमवार को 1,90,535 हो गई है। ऐसे में फ्रांस और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए भारत वैश्विक रूप से कोविड-19 से 7वां सबसे अधिक प्रभावित देश गया है। पढ़ें विस्तार से..

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)