Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार, अब तक 1152 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates:

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 2.34 लाख से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।  इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 35,365 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1755 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1152 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 9064 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, अमेरिका में (Coronavirus in America) बीते 24 घंटों में 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया गया है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

8:38PM 01 May, 20
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 25 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 639

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 25 नए मामले सामने आए, जिसके बाद केंद्रशासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 639 हो गई। पढ़ें विस्तार से...

8:37PM 01 May, 20
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पूरी तरह सील

कोरोनावायरस महामारी के बीच अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए गुरुग्राम प्रशासन ने शुक्रवार सुबह दिल्ली से लगी सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया है। पढ़ें विस्तार से...

8:37PM 01 May, 20
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1152 हुई

पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 77 लोगों की मौत हुई है, इस तरह मरने वालों की संख्या 1152 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़ें विस्तार से...

8:36PM 01 May, 20
रूस में 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7,933 मामले

रूस में 24 घंटों को दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 7,933 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जो एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 114,431 पहुंच गई है। पढ़ें विस्तार से...

8:34PM 01 May, 20
गौैतमबुद्धनगर में कोरोना के 17 नए मामले, कुल संख्या 155

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 155 पहुंच गई है। पढ़ें विस्तार से...

7:42PM 01 May, 20
केरल में आज कोई नया केस नहीं, नौ मरीज हुए ठीक

केरल में आज कोरोना के किसी भी नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, नौ मरीज ठीक हो गए हैं। राज्य में ठीक होने वालों कुल संख्या 392 हो गई है: केके शैलजा, केरल के स्वास्थ्य मंत्री 

7:38PM 01 May, 20
हिमाचल प्रदेश: 8 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

हिमाचल प्रदेश सरकार गृह मंत्रालय के आदेश के बाद फंसे हुए व्यक्तियों के आवगमन के लिए विभिन्न राज्यों के साथ समन्वय के लिए आठ नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। 

7:37PM 01 May, 20
उत्तराखंड में आज कोरोना एक भी मामला नहीं

उत्तराखंड में आज कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया। राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 57 हो गई है। 

7:37PM 01 May, 20
तमिलनाडु में कोरोना के 203 नए मामले

तमिलनाडु में कोरोना के 203 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ राज्य में कुल मामले 2526 हो गए हैं। 

7:36PM 01 May, 20
पंजाब में 105 नए पॉजिटिव मामले

पंजाब में 105 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 585 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

7:36PM 01 May, 20
हरियाणा में कोरोना के 18 नए पॉजिटिव मामले

हरियाणा में 18 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। कुल मामलों की संख्या 357 हो गई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

7:00PM 01 May, 20
दिल्ली: AAP विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए

दिल्ली के करोलबाग से आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक विशेष रवि के अलावा उनके भाई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पढ़ें विस्तार से...

6:32PM 01 May, 20
देश में दो हप्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन

गृह मंत्रालय ने देश में दो हप्ते के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है। 3 मई को लॉकडाउन की मियाद खत्म होने जा रही थी। पढ़ें विस्तार से...

6:19PM 01 May, 20
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1755 नए मामले, 77 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1755 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35365 हो गई है, जिसमें 25 से ज्यादा मामले सक्रिय हैं, 9064 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1152 लोगों की मौत हो चुकी है। 

6:18PM 01 May, 20
बिहार में 16 और पॉजिटिव केस, संक्रमितों का आंकड़ा 466 पहुंचा

बिहार में आज कोरोना के 16 और केस पॉजिटिव आए हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 466 हो गईः संजय कुमार, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य 

6:18PM 01 May, 20
कर्नाटक में आज 24 नए मामले सामने

कर्नाटक में आज 24 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 589 पहुंच गई है, जिनमें से 251 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हो चुकी है।

6:18PM 01 May, 20
तख्त हजूर साहिब और लंगर साहिब गुरुद्वारा को सील किया गया

महाराष्ट्रः तख्त हजूर साहिब और लंगर साहिब गुरुद्वारा को शुक्रवार से सील कर दिया गया। यहां पंजाब से कई सारे लोग पहुंचे थे। इस बात की जानकारी अधीक्षक गुरविंदर सिंह वाधवा ने दी।  

5:37PM 01 May, 20
देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़ा

कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 25.37 हो गया है। 24 घंटे में 1900 से ज्यादा केस आए लेकिन लगभग 600 लोग ठीक भी हुएः स्वास्थ्य मंत्रालय

5:36PM 01 May, 20
बुंदेलखंड़ : बांदा में कोरोना संक्रमित के 3 नए मरीज

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। यहां अब इलाजरत संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गयी है। पढ़ें विस्तार से...

5:34PM 01 May, 20
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 583 नए मामले, 27 मौतें

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 583 नए मामले सामने आए और 27 मौतें रिपोर्ट की गईं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,498 हो गई और मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 459 हो गया है।

5:33PM 01 May, 20
दिल्ली में होते रहेंगे प्लाज्मा ट्रायल : केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “केंद्र ने कहा है कि प्लाज्मा (थेरेपी) ट्रायल पर है और यह कोई अधिकारिक उपचार नहीं है। दिल्ली में प्लाज्मा ट्रायल जारी रहेगा क्योंकि हमें केंद्र की मंजूरी मिली हुई है।” पढ़ें विस्तार से...

5:32PM 01 May, 20
बेंगलुरू में मास्क अनिवार्य, सार्वजनिक जगहों पर पेशाब, थूकने पर जुर्माना

कोरोनावायरस महामारी के बीच बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका(बीबीएमपी) ने कहा कि शहर में पहली बार सार्वजनिक रूप से थूकने, पेशाब करने, गंदगी करने और मास्क नहीं पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। पढ़ें विस्तार से...

5:25PM 01 May, 20
इंदौर में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले, 4 की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आए और 4 नई मौतें रिपोर्ट की गईं। इसी के साथ इंदौर में कुल मामलों की संख्या 1513 हो गई और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 72 हो गया।

5:23PM 01 May, 20
ITBP के 5 जवान कोविड पॉजिटिव

पिछले 48 घंटे में ITBP के 5 जवान कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें से दो दिल्ली में कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी कर रहे थे।

5:22PM 01 May, 20
पुणे में चार और मरीजों ने तोड़ा दम

पुणे जिले में आज चार और कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कुल मरने वालों की संख्या 99 हो गई है।

5:17PM 01 May, 20
रांचीः रिम्स के लैब तकनीशियन को हुआ कोरोना, अस्पताल 3 दिनों के लिए सील

राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) रांची के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने एक लैब तकनीशियन को कल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद रिम्स अस्पताल को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है।  रिम्स इस अवधि के दौरान कोरोना का टेस्ट नहीं करेगा। पहले से ही जमा किए गए सैंपल अन्य लैब में भेजे जाएंगे: डॉ डीके सिंह, रिम्स निदेशक

5:16PM 01 May, 20
चंडीगढ़ में अब तक 88 लोग कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर हो गई है। अब तक 18 लोग ठीक भी हुए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)