Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2.76 लाख के पार, 7745 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka minister told hospital - Corona patients will stop supply of electricity and water if they do not get beds

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 70 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 2.76 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,76,583 हो गई है। 1,33,632 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9985 नए मामले सामने आए हैं और 279 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 7745 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 1,35,206 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 10 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

9:26PM 10 Jun, 20
बिहार में 115 और मामले, संक्रमितों की संख्या 5698 हुई

बिहार में 115 और मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 5698 हो गई है। 

9:26PM 10 Jun, 20
जम्मू-कश्मीर में आज 161 मामले और दर्ज किए गए

जम्मू-कश्मीर में आज 161 मामले और दर्ज किए गए, जिनमें से 46 जम्मू से और 115 कश्मीर से हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 4507 हो गई है। इनमें 2785 सक्रिय हैं, 1671 ठीक हो चुके हैं और 51 लोगों की मौत हुई हैः जम्मू-कश्मीर सरकार

9:25PM 10 Jun, 20
दिल्ली में आज 1501 नए मामले, 48 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 1501 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 48 लोगों की मौत हो गई। आज 384 लोग ठीक हुए। राजधानी में कुल मामले 32,810 हो गए हैं। इनमें से 12,245 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक राजधानी में कोरोना के कारण 984 लोगों की मौत हो चुकी है। 

9:25PM 10 Jun, 20
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 510 नए मामले, 34 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले रिपोर्ट हुए और 34 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 21,554 हो गई है। इनमें से 14743 लोग ठीक हो चुके हैं और 1347 लोगों की मौत हो गई है।

9:24PM 10 Jun, 20
महाराष्ट्र में आज 3254 नए मामले, 149 मौतें

महाराष्ट्र में आज 3254 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 149 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1879 लोग आज ठीक हो गए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 94,041 हो गई है, जिनमें 44,517 ठीक और 3438 मौतें शामिल हैं। 

9:24PM 10 Jun, 20
गोवा में आज 28 मामले, संक्रमितों की संख्या 387 हुई

गोवा में आज कोरोना के 28 और मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 387 हो गई है, जिनमें 320 सक्रिय हैं और 67 ठीक हो चुके हैं।

9:24PM 10 Jun, 20
सीआरपीएफ के 28 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

सीआरपीएफ के एक जवान की कोरोना से मौत हो गई थी। उसके संपर्क में आए 28 अन्य जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को क्वारंटीन किया गया है। मृतक जवान 90वीं बटालियन के थे और दक्षिण कश्मीर में तैनात थेः सीआरपीएफ

9:24PM 10 Jun, 20
मणिपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 311 हुई

मणिपुर में आज दो और मामले दर्ज किए गए। यहां कुल मामलों की संख्या 311 हो गई है, जिनमें 248 मामले सक्रिय हैं : राज्य सरकार

9:23PM 10 Jun, 20
हरियाणा में आज कोरोना के 370 मामले, सात लोगों की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आज यहां 370 और मामले सामने आए और सात लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5579 हो गई है, जिनमें से 2188 मरीज ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में फिलहाल 3339 मामले सक्रिय हैं और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। 

2:35PM 10 Jun, 20
हमें एक दूसरे से नहीं, मिलकर कोरोना से लड़ना है: अरविंद केजरीवाल

LG और केंद्र के आदेश को लागू किया जाएगा। हमें एक दूसरे से नहीं, मिलकर कोरोना से लड़ना है। अगर हम आपस में लड़ते रहे तो कोरोना जीत जाएगा। जबतक हम मिलकर नहीं लड़ेंगे, हम कोरोना को नहीं हरा पाएंगे। हमारे सिस्टम में काफी कमियां है लेकिन सबकुछ खराब नहीं है। हमारे डॉक्टर्स और नर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैंः अरविंद केजरीवाल

2:33PM 10 Jun, 20
असम में कोरोना के 42 नए केस

आज दोपहर 12 बजे तक असम में कोरोना के 42 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 3092 हो गई है।

2:30PM 10 Jun, 20
हिमाचल प्रदेश में अबतक कोरोना के 448 मामले

हिमाचल प्रदेश में अबतक कोरोना के 448 मामले सामने आए हैं जिनमें 187 केस ऐक्टिव हैं, 245 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

2:29PM 10 Jun, 20
औरंगाबाद जिले के हरसूल जेल में 14 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की हरसूल जेल के 14 जेलकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, जेल के 29 विचाराधीन कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने कर्मचारियों के नमूने जांच के लिए भेजे थे।

2:28PM 10 Jun, 20
दिल्ली के जामा मस्जिद को फिर से बंद किया जा सकता है- शाही इमाम

जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण दिल्ली में बिगड़ते हालात के मद्देनजर मस्जिद को फिर से बंद किया जा सकता है। यह कदम तब उठाया गया है जब शाही इमाम के सचिव अमानुल्ला की मंगलवार रात को सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई।

2:27PM 10 Jun, 20
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले

बीते 24 घंटे के दौरान आंध्र प्रदेश में कोरोना के 136 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,126 हो गई है।

2:27PM 10 Jun, 20
बिहार में कोरोना के 128 नए केस

बिहार में कोरोना के 128 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,583 हो गई है।

11:53AM 10 Jun, 20
राजस्थान बॉर्डर एक हफ्ते के लिए सील

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राजस्थान सरकार ने अपने बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील कर दिया है।

11:51AM 10 Jun, 20
राजस्थान में कोरोना के 123 नए मामले सामने आए

आज सुबह 10.30 बजे तक राजस्थान में कोरोना के 123 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 11,368 हो गई है। वहीं, कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में अबतक 256 लोगों की मौत भी हुई है।

11:50AM 10 Jun, 20
मुंबई में कोरोना संक्रमण के केस वुहान से ज्यादा

मुंबई में कोरोना संक्रमण के केस वुहान से ज्यादा हो गए हैं। वुहान में कुल 50,340 केस रेकॉर्ड किए गए थे जबकि मुंबई में कोरोना केस 51 हजार के पार हो चुके हैं।

11:50AM 10 Jun, 20
ओडिशा में कोविड-19 के 110 नए केस

ओडिशा में कोविड-19 के 110 नए केस सामने आए जिसके बाद पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 3,250 हो गई है जिनमें 1,106 ऐक्टिव केस हैं जबकि 2,133 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

11:49AM 10 Jun, 20
लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए 1,24,369 केस दर्ज: महाराष्ट्र पुलिस

कोरोना वायरस लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए 22 मार्च से अभी तक आईपीसी की धारा 188 के तहत कुल 1,24,369 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिसकर्मियों पर हमले के लिए करीब 846 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैः महाराष्ट्र पुलिस

11:48AM 10 Jun, 20
तमिलनाडु: कोरोना संक्रमित डीएमके विधायक का निधन

तमिलनाडु में कोरोना से संक्रमित डीएमके विधायक जे अनबझगन का चेन्नई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

11:47AM 10 Jun, 20

महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर है। बीते 48 घंटों के दौरान महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है। महाराष्ट्र पुलिस में अब कोरोना के कुल केस 2,562 हैं, इनमें से 34 की मौत हो चुकी है।

11:47AM 10 Jun, 20
दिल्ली में 1366 नए मामले सामने आए

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 1,366 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 31,309 हो गई है। जिसमें 18,543 सक्रिय मामले हैं, 11,861 ठीक हो गए हैं और 905 लोगों की मौत हो चुकी है।

11:46AM 10 Jun, 20
पुणे में कोरोना के केस 10 हजार के पार

पुणे में कोरोना के केस 10 हजार के पार हुए जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 442 हुई।

11:45AM 10 Jun, 20
पिछले 24 घंटे में 9985 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना के अबततक 2,76,583 केस सामने आए हैं जिनमें 1,33,632 ऐक्टिव केस हैं जबकि 1,35,206 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। देश में पहली बार ठीक हुए मरीजों की संख्या ऐक्टिव केसों से ज्यादा हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)