Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 90 हजार के पार, 2872 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka minister told hospital - Corona patients will stop supply of electricity and water if they do not get beds

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 3 लाख से ज्यादा हो चुकी है।  भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।  इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 90,927 हो गई है। 53,946 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4987 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 2872 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 34,109 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया गया है। मंगलवार को पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन का चौथा चरण भी लागू होगा।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

10:09PM 17 May, 20
जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 62 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए, जिनमें 16 जम्मू से और 46 कश्मीर से मामले हैं। संक्रमितों की संख्या 1183 पहुंच गई है। यहां इस समय 595 सक्रिय मामले हैं, 575 ठीक हो चुके हैं और 13 लोगों की मौतें हुई हैं।

10:08PM 17 May, 20
हरियाणा में अब तक 562 मरीज हुए ठीक

हरियाणा में आज तक कोरोना के 910 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 562 लोग ठीक हो चुके हैं: स्वास्थ्य विभाग

10:08PM 17 May, 20
महाराष्ट्र में आज 2347 नए मामले, 63 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2347 नए मामले रिपोर्ट किए और 63 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 33053 मामले हो गए है। आज 600 लोग डिस्चार्ज किए गए। अब तक राज्य में 7688 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

10:07PM 17 May, 20
मुंबई में आज कोरोना के 1571 केस, 38 लोगों की मौत

मुंबई में आज कोरोना के 1571 केस रिपोर्ट हुए और 38 लोगों की मौत हो गई। यहां कुल संख्या 19967 हो गई है। अब तक 5012 लोग ठीक हुए हैं।

7:37PM 17 May, 20
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 4 के लिए जारी की गाइडलाइन

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन-4 में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार शाम को लॉकडाउन 4 के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दिया है। जानें क्या हैं नए नियम

7:35PM 17 May, 20
पंजाब में आज कोरोना के 18 नए मामले

पंजाब में आज कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या अब 1964 हो गई है। राज्य में कुल सक्रिय मामले 536 हैं। 1366 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 35 की मौत हुई है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

6:50PM 17 May, 20

केंद्रीय कैबिनेट सेक्रटरी राजीव गौबा आज रात 9 बजे विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के मुख्य सचिव से बात करेंगे।

6:50PM 17 May, 20
तमिलनाडु में आज कोरोना के 639 नए केस

तमिलनाडु में आज कोरोना के 639 नए केस मिले हैं। इसके अलावा चार की मौत भी हुई है। राज्य में कुल संख्या 11224 हो गई है। यहां 6971 ऐक्टिव केस हैं।

5:50PM 17 May, 20
बिहार में आज कोरोना के 58 नए केस सामने आए

बिहार में आज कोरोना के 58 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 56 मामले पटना में दर्ज किए गए हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1251 हो गई है: संजय कुमार प्रधान स्वास्थ्य सचिव, बिहार 

5:47PM 17 May, 20
पश्चिम बंगाल सरकार ने लगभग 3000 कैदियों को किया रिहा

कोरोना वायरस महामारी के मद्येनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने मार्च के अंतिम सप्ताह से लगभग 3000 कैदियों को जेल से जमानत या पेरोल पर रिहा किया है। इस बात की जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी।

5:47PM 17 May, 20
महाराष्ट्रः 20 लाख प्रवासियों ने लौटने के लिए कराया पंजीकरण

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि कुल 20 लाख प्रवासी, जो ज्यादातर बिहार और पश्चिम बंगाल के हैं। उन सभी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ अपने गृह राज्यों में लौटने के लिए पंजीकरण कराया है। 

5:45PM 17 May, 20
राष्ट्रपति भवन में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

राष्ट्रपति भवन में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, कई कर्मचारी क्वारंटीन में भेजे गए

5:40PM 17 May, 20
केरल में आज कोरोना के 14 नए मामले

केरल में आज कोरोना के 14 नए मामले मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल 101 ऐक्टिव केस हो गए हैं।

4:49PM 17 May, 20
देश में 31 मार्च तक बढ़ा लॉकडाउन

देश में लॉकडाउन को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन 4 को लेकर गृह मंत्रालय थोड़ी देर में गाइडलाइन्स जारी करेगा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि लॉकडाउन 4 का रूप बिल्कुल नया होगा।

4:46PM 17 May, 20
पिछले 24 घंटे में बीएसएफ के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव

पिछले 24 घंटे में बीएसएफ के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड हेल्थकेयर हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। कल तक 13 जवानों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

3:38PM 17 May, 20
प्रवासी मजदूरों को बेसहारा नहीं छोड़ेंगे: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों की जिम्मेदारी हमारी है। अगर वो दिल्ली में रहना चाहते हैं तो उनका पूरा ख़्याल रखेंगे और अगर वो अपने गांव लौटना चाहते हैं तो उनके लिए ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं। किसी भी हालत में उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ेंगे।

3:37PM 17 May, 20
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 25 नए केस

बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में कोरोना के 25 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,230 हो गई है। इनमें से 747 केस ऐक्टिव हैं जबकि संक्रमण की वजह से अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

3:35PM 17 May, 20
तमिलनाडु में भी 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पंजाब, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि लॉकडाउन 3.0 का आज आखिरी दिन है और कल यानि सोमवार से पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 प्रभावी हो जाएगा, जैसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा था। हालांकि, लॉकडाउन 4.0 का प्रारूप कैसा होगा और इस दौरान क्या छूट मिलेगी, इस बारे में गृह मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देश जारी किया जाएगा।

3:34PM 17 May, 20
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर- 1881

कोरोना वायरस लॉकडाउन के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में मामलों की रजिस्ट्री के लिए पहली बार हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। यह हेल्पलाइन नंबर 1881 है।यह नंबर ई-फाइलिंग के बारे में अधिवक्ताओं और वादकारियों के प्रश्नों का त्वरित समाधान करने के लिए सीनियर अधिकारियों की देखरेख में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्यात्मक होगा।

3:34PM 17 May, 20
राजस्थान में 123 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5083 हुई

राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज दोपहर दो बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 123 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5083 हो गई है। जिसमें से 1963 सक्रिय मामले हैं और 128 लोगों की मौत हो चुकी है।

3:34PM 17 May, 20
देहरादून में एक नया मामला आया सामने

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में आज कोरोना पॉजिटिव का एक नया मामला देहरादून जिले में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 92 हो गई है। जिसमें से 52 ठीक हो चुके हैं, 39 सक्रिय हैं और एक की मौत हो गई है।

1:37PM 17 May, 20
पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी 31 मई तक बढ़ाया लॉकाडाउन

महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 31 मई तक लॉकाडाउन बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र से पहले पंजाब सरकार भी 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले चुकी है।

1:30PM 17 May, 20
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 422 नए केस सामने आए

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 422 नए केस सामने आए हैं। दिल्ली में कोरोना की वजह से अबतक 148 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस समय कोरोना के 5405 एक्टिव केस हैं। अब तक 4202 लोग ठीक हो चुके हैं। 

1:28PM 17 May, 20
बिहार में 33 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1178 हुई

बिहार में 65 वर्षीय महिला समेत कम से कम 33 और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,178 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 33 नए मामलों में से सबसे अधिक 14 मामले मधुबनी जिले में सामने आए हैं। इसके बाद भोजपुर में छह और समस्तीपुर में तीन मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि दो-दो मामले जमुई, पूर्णिया और सिवान में तथा एक-एक मामला पटना, भागलपुर, कैमूर और लखीसराय में सामने आया है।

1:27PM 17 May, 20
महाराष्ट्र में 7200 कैदियों को रिहा किया गया

कोरोना वायरस से देशभर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना प्रसार को रोकने के मद्देनजर भीड़ से बचने के लिए 7200 कैदियों को जेलों से रिहा किया जा चुका है। जेल अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से जल्द ही लगभग 10,000 और कैदियों को रिहा किया जाएगा।

12:55PM 17 May, 20
बेंगलुरु में प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स के जरिए तेजी से फैल रहा कोरोना

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शनिवार को कोरोना के 221 पॉजिटिव मामले सामने आए। बताया गया कि बीते महीने से बेंगलुरु में प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स के जरिए कोरोना तेजी से फैला है।

12:24PM 17 May, 20
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 66 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 66 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब तक कुल 1,206 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें से 283 पुलिसकर्मियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, 912 पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है जबकि अब तक कुल 11 पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

12:17PM 17 May, 20
कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 46 लाख के पार

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 46 लाख से अधिक हो गया है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी तीन लाख दस हजार से अधिक हो गई है। पढ़ें विस्तार से..

12:16PM 17 May, 20
कोविड-19 : तुर्की में सामने आए 1,610 नए मामले

तुर्की में कोरोनावायरस संक्रमण के 1 हजार 610 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना महामारी से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 67 हो गई है। पढ़ें विस्तार से..

12:04PM 17 May, 20
DPCC प्रेसिडेंट अनिल चौधरी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी को दिल्ली में उनके घर पर ही हिरासत में रखा गया है। पुलिस का कहना है, 'वह आज और कल दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों को लेकर आए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया। यह आगे और समस्याओं को जन्म दे सकता है।'

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)