Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 4.5 लाख के पार, 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 91 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4.80 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 4.5 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 4,56,183 हो गई है। 1,83,022  लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,968 नए मामले सामने आए हैं और 465 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 2,58,695 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 14-15 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

8:10PM 24 Jun, 20
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 572 नए मामले, 25 लोगों की मौत

गुजरात में पिछले 24 घंटे में 572 नए मामले सामने आए और 25 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 29,001 हो गई है, जिनमें 21,096 ठीक हो चुके हैं और 1736 लोगों की मौत हुई है। 

8:10PM 24 Jun, 20
असम में आज कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले

असम में आज कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 6282 हो गई। 

8:08PM 24 Jun, 20
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 49 नए मामले

मणिपुर में पिछले 24 घंटे में 49 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 970 पहुंच गई है, जिनमें 642 मामले सक्रिय हैं और 328 ठीक हो चुके हैं। 

8:07PM 24 Jun, 20
पंजाब में कोरोना के 230 नए मामले

पंजाब में कोरोना के 230 नए मामले दर्ज किए गए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 4627 हो गई स्वास्थ्य विभाग, पंजाब

8:06PM 24 Jun, 20
कर्नाटक में आज 397 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कर्नाटक में आज 397 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 10,118 हहो गए। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 164 लोगों की मौत हुई है। 6151 लोग अब तक डिस्चार्ज किए गएः स्वास्थ्य विभाग, कर्नाटक

8:05PM 24 Jun, 20
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 10 नए मामले

मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 10 नए मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 2199 हो गई है, जिनमें 1018 मामले सक्रिय हैं, 1100 मरीज ठीक हो चुके हैं और 81 लोगों की मौत हुई है। 

8:04PM 24 Jun, 20
तमिलनाडु में आज 2865 नए मामले और 33 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज संक्रमण के 2865 नए मामले दर्ज किए गए और 33 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 67,468 हो गई है और मौत का आंकड़ा 866 पहुंच गया है। 

8:03PM 24 Jun, 20
केरल में आज कोरोना के सर्वाधिक 152 नए मामले

केरल में आज कोरोना के सर्वाधिक 152 नए मामले सामने आए। लगातार छठे दिन 100 से ज्यादा केस आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 3603 हो गई है, जिनमें से 1691 मामले सक्रिय हैं। 152 मामलों में से 98 विदेश से लौटे हैं। इनमें से 46 लोग दूसरे राज्यों से आए हैं। राज्य में सामने आए कुल मामलों में 90 फीसदी राज्य के बाहर से आए लोगों के हैं : केरल सीएम पिनरई विजयन

8:01PM 24 Jun, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 778 हो गए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 778 हो गए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 318 है। अब तक छह लोगों की मौत हुईः स्वास्थ्य विभाग, राज्य सरकार

8:00PM 24 Jun, 20

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया।

6:31PM 24 Jun, 20
UP: लखनऊ में 65 नए मरीज मिले, 21 पीएसी के जवान शामिल

लखनऊ में आज 65 नए मरीज मिले हैं। इसमें डीएवी कॉलेज में रुके 24 पीएसी जवान भी शामिल हैं। हजरतगंज में इंश्योरेंस कंपनी के 11 कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा एसबीआई वृंदावन ब्रांच के कर्मचारी के परिवार के आठ लोग में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

6:28PM 24 Jun, 20
UP: देवरिया में 16 नए पॉजिटिव मिले

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बुधवार की सुबद आई रिपोर्ट में 16 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है। जबकि चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसकी पुष्टि सीएमओ डा. आलोक पांडेय ने की है।

6:27PM 24 Jun, 20
UP: इटावा में कोरोना से दो की मौत

इटावा जिले में बुधवार को कोरोना से दो लोगो की मौत हो गई। इटावा में कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की इलाज के दौरान सैफई में मौत हुई है। मृतकों में एक चौपला क्षेत्र का 18 वर्षीय युवक एवं सती का नगला ताखा क्षेत्र का 61 वर्षीय वृद्ध शामिल है। सीडीओ ने दोनों की मौत की पुष्टि की है। इटावा में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 232 हो गई है। 107 मरीज ठीक हो चुके हैं।

6:06PM 24 Jun, 20
ITBP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार नए मामले

आईटीबीपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चार नए मामले सामने आए। आईटीबीपी में सक्रिय मामलों की संख्या 65 हो गई है, जिनमें से 18 दिल्ली से हैं। सभी की हालत स्थिर हैः आईटीबीपी 

6:05PM 24 Jun, 20

दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के 3788 केस सामने आए हैं। साथ ही पिछले 24 घंटों के दौरान 64 लोगों की मौत हुई है। वहीं आज 2124 मरीज ठीक भी हुए हैं।

6:04PM 24 Jun, 20
पुडुचेरी में आज कोरोना संक्रमण के 59 नए मामले

पुडुचेरी में आज कोरोना संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 461 हो गई है। अब तक 176 मरीज ठीक हो चुके हैं और नौ लोगों की मौत हुई है।   

6:03PM 24 Jun, 20
महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 48 घंटे में 185 नए मामले, दो की मौत

महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 48 घंटे में 185 नए मामले सामने आए और दो की मौत हो गई। महाराष्ट्र पुलिस में संक्रमितों की संख्या 4288 हो गई है, जिनमें 998 मामले सक्रिय हैं, 3239 ठीक हो चुके हैं और 51 की मौत हुई हैः महाराष्ट्र पुलिस

6:02PM 24 Jun, 20
चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 420

चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 420 हो गई है और छह लोगों की मौत हुई हैः चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग

6:01PM 24 Jun, 20
दिल्ली में 8 पॉइंट का 'रिवाइज्ड कोविड रेस्पॉन्स प्लान' तैयार

दिल्ली सरकार ने डॉ. वीके पॉल समिति की सिफारिशों के अनुरूप 8 पॉइंट का 'रिवाइज्ड कोविड रेस्पॉन्स प्लान' तैयार किया है। इस प्लान में जिलों में 20,000 लोगों के सीरो-सर्वे, 6 जुलाई तक घर-घर जांच और अन्य उपायों शामिल हैं।

6:01PM 24 Jun, 20
उत्तराखंड में आज कोरोना के 33 नए मामले

उत्तराखंड में आज 33 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 863 हो गई है और मौत का आंकड़ा 35 पहुंच गया है। 

6:00PM 24 Jun, 20
मिजोरम में संक्रमितों की संख्या 145 हुई

मिजोरम में तीन और पॉजिटिव मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 145 हो गई है। 

3:37PM 24 Jun, 20
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 497 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश कोविड-19 कमांड कंट्रोल रूम के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 497 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10,331 हो गई है। जिसमें से 5,423 सक्रिय मामले हैं, 4,779 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 129 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:02PM 24 Jun, 20
राजस्थान में आज कोरोना के 182 नए केस सामने आए, 7 मौतें

राजस्थान में आज कोरोना के 182 नए केस सामने आए और 7 मौतें रिपोर्ट की गईं। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,809 हो गई है। इनमें 3013 ऐक्टिव केस हैं जबकि 372 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:01PM 24 Jun, 20
ओडिशा में कोरोना के 282 नए केस सामने आए

ओडिशा में कोरोना के 282 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या 5,752 है, इनमें से 1,740 ऐक्टिव केस हैं और 3,988 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

12:00PM 24 Jun, 20
रामदेव की दवा को जांच के बाद ही मिलेगी अनुमति- श्रीपद नाइक

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि 'यह अच्छी बात है कि बाबा रामदेव ने देश को नई दवा दी है, लेकिन नियम के अनुसार, दवा को पहले आयुष मंत्रालय में जांच के लिए देना होगा। रामदेव ने यहां तक कहा है कि उन्होंने एक रिपोर्ट भेजी है। हम इसे देखेंगे और इसके बाद ही दवा को प्रयोग के लिए अनुमति दी जाएगी।'

11:59AM 24 Jun, 20
कोरोना से संक्रमित टीएमसी विधायक तमोनाश घोष का निधन

कोरोना वायरस से संक्रमित तृणमूल कांग्रेस के विधायक तमोनश घोष का कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया। 60 वर्षीय घोष मई में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। पढ़ें विस्तार से..

11:58AM 24 Jun, 20
लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौतें

लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में कोरोना की वजह से अब तक 1,00,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से दी गई है।

11:57AM 24 Jun, 20
पेरू में कोरोना के 3363 नए मामले

पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उसके देश में कोरोना के 3,363 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या 260,810 हो गई है। मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना की वजह से 181 लोगों की जान भी गई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 8,404 हो गई है।

11:56AM 24 Jun, 20
ब्राजील में 39 हजार से ज्यादा नए मामले

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,436 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,45,906 हो गई है।

11:55AM 24 Jun, 20
तेलंगाना में 879 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 879 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,553 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण तीन मौतें होने से मृतकों की संख्या 220 हो गई। 879 ताजे मामलों में से, 652 ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) से सामने आए हैं और उसके बाद मेदचल जिले में 112 मामले सामने आए हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)