Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1.38 लाख के पार, 4021 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
40 thousand deaths due to corona in India number of infected crosses 2 million

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 3.5 लाख से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 1.38 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,38,845 हो गई है। 77,103 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 4021 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 57,721 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 6 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0) शुरू हो चुका है। लॉकडाउन 4.0 में बस, प्लेन, मेट्रो, सैलून, दुकानें, मॉल्स व अन्य छूटों से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ….

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

6:58PM 25 May, 20
तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 805 नए केस

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 805 नए केस सामने आए हैं और 7 मौतें रिपोर्ट की गईं। इसी के साथ राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या 17 हजार पार हो गई।

6:58PM 25 May, 20
रेल भवन में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया

भारतीय रेल भवन में भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ऐहतियातन रेल भवन 26 और 27 मई को बंद रहेगा।

6:58PM 25 May, 20
प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल ले जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार

झारखंडः प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल ले जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। 20 लोगों को रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

6:57PM 25 May, 20
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 93 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 93 नए मामले सामने आए और दो मौतें रिपोर्ट की गईं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,182 और मौतों की संख्या 44 हो गई है।

6:29PM 25 May, 20
भारत कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित शीर्ष 10 देशों में शामिल

भारत एक दिन में लगभग सात हजार से अधिक नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया है। ईरान को पीछे छोड़ते हुए सोमवार तक देश में महामारी से संक्रमित हुए कुल लोगों की संख्या एक लाख 38 हजार 845 दर्ज की गई। पढ़ें विस्तार से..

5:12PM 25 May, 20
राजस्थान में कोरोना के 145 नए केस

राजस्थान में कोरोना के 145 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल कोरोना के मामले 7173 हैं, मृतकों की संख्या 163 है। राज्य में ऐक्टिव केस 3150 हैंः स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान

5:11PM 25 May, 20
उत्तराखंड में आज कोरोना के 15 नए केस

उत्तराखंड में आज कोरोना के 15 नए केस सामने आए, राज्य में कुल मामले 332 हुए। 58 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 4 की मौतः उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम

5:11PM 25 May, 20

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना वायरस कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ाया गया।

5:11PM 25 May, 20
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 273 नए मामले

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 273 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है। प्रदेश भर में अबतक 3,581 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 165 लोगों की संक्रमण के चपेट में आकर मौत हो गई है।

5:09PM 25 May, 20
रूस में कोरोना वायरस के करीब 9,000 नए मामले

रूस में सोमवार को कोरोना वायरस के करीब 9,000 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,50,000 से अधिक हो गई। पिछले 24 घंटों में 92 संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,633 तक पहुंच गयी है।

2:50PM 25 May, 20
दिल्ली में कोरोना के 635 नए मामले, अब तक 276 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 635 नए मामले सामने आए हैं और 231 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल मामले 14,053 हो गए हैं। अब तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है।

2:49PM 25 May, 20
कर्नाटक में 69 नए मामले

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 24 मई शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 69 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 2158 हो गई है। जिसमें से 1433 सक्रिय हैं और 43 लोगों की मौत हो गई है।

2:48PM 25 May, 20
15000 केंद्रों पर होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षा

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया कि सीबीएसई भारत भर में 15,000 केंद्रों पर 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए शेष परीक्षा आयोजित करेगा। इससे पहले, बोर्ड की ओर से केवल 3,000 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा गया था।

12:03PM 25 May, 20
दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 80 उड़ानें रद्द

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 80 आगमन / प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इससे पहले सभी हवाई अड्डों के लिए उड़ानों की जो अनुसूची बनाई गई थी उसमें पश्चिम बंगाल के सभी हवाई अड्डों (28 मई से उड़ान संचालन), महाराष्ट्र (प्रति दिन 25 प्रस्थान और 25 आगमन) और चेन्नई (आने वाली यात्री उड़ानें 25 तक सीमित हैं) के लिए नियमित उड़ान की अनुसूची बनाई गई थी।

12:03PM 25 May, 20
बेंगलुरू में नौ उड़ानें रद्द हुईं

बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह नौ बजे तक पांच विमान उतरे हैं, 17 रवाना हुए हैं और नौ रद्द हुई हैं।

12:02PM 25 May, 20
ओडिशा में 103 नए मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 103 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामले 1438 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

12:01PM 25 May, 20
चंडीगढ़ में नौ नए मामले

चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के नौ नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 265 हो गई है।

12:01PM 25 May, 20
राजस्थान में 72 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7100 हुई

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 72 नए मामले सामने आए हैं, आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7100 हो गई है।

11:54AM 25 May, 20
कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 54 लाख के पार, 3 लाख 45 हजार से अधिक मौतें

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 54 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 45 हजार से अधिक हो गई है। पढ़ें विस्तार से..

11:49AM 25 May, 20
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकवाद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने देशवासियों को ईद की मुबारकवाद दी है। पढ़ें विस्तार से..

9:29AM 25 May, 20
कोरोना का कोहराम : अब तिहाड़ जेल सहायक अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली में अब कोई भी जेल कोरोना से ‘कोरी’ नहीं बची है। राष्ट्रीय राजधानी में तीन जेल तिहाड़, मंडोली और रोहिणी हैं। तीनों जेलों में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रविवार को तिहाड़ जेल नंबर 7 के सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गयी। पढ़ें विस्तार से..

9:28AM 25 May, 20
पिछले 60 दिनों में खुदरा कारोबार को 9 लाख करोड़ का नुकसान

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(सीएआईटी) ने कहा है कि पिछले 60 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान भारत के खुदरा कारोबार को लगभग 9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पढ़ें विस्तार से..

9:28AM 25 May, 20
UP में अब 6,268 लोग कोरोना संक्रमित, अब तक 161 मौतें

उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होते जा रहे हैं। रविवार को संक्रमण के 254 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 6,268 तक पहुंच गई। जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 161 मौतें हो चुकी हैं। पढ़ें विस्तार से..

9:25AM 25 May, 20
मध्य प्रदेश: इंदौर में 59 नए मामले सामने आए

इंदौर में रविवार को कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। जिले में कुल 3064 मामले हो गए हैं। इनमें से 116 लोगों की मौत हो गई है- जिला स्वास्थ्य विभाग

9:25AM 25 May, 20
असम में 14 नए मामले

असम में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 392 हो गई है। इनमें से 328 सक्रिय मामले हैं। 

9:25AM 25 May, 20
झारखंड: सात नए मामले सामने आए

झारखंड में कोरोना के सात नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 370 हो गई है। -नितिन मदन कुलकर्णी, स्वास्थ्य सचिव, झारखंड

9:24AM 25 May, 20
दिल्ली: जामा मस्जिद के दरवाजे नहीं खुले

लॉकडाउन के चौथे चरण के बीच सोमवार को ईद के मौके पर जामा मस्जिद और फतेहपुरी मस्जिद के दरवाजे लोगों के लिए नहीं खोले गए।

9:24AM 25 May, 20
झारखंड: गाइडलाइन को ध्यान रखकर मनाएंगे ईद

रांची में स्थानीय लोगों ने कहा वह ईद का पर्व सरकार की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइन और नियमों को ध्यान में रखते हुए मनाएंगे। ईद की नमाज घरों में ही अदा की जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)