Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 14 लाख के पार, 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Uttar Pradesh: दिल्ली समेत अन्य राज्यों से लखनऊ आने वालों को कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.60 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 6.6 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 13.85 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14,35,453 हो गई है। 4,85,114 लोग अभी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49,931 नए मामले सामने आए हैं और 708 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 32,771 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 9,17,568 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में अब 48-50 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इस बीच केंद्र सरकार आने वाले दिनों में अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन भी जारी कर सकती है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

8:14PM 27 Jul, 20
महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए मामले सामने आए, 227 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 7924 नए मामले सामने आए हैं और 227 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 3,83,723 हुएः स्वास्थ्य विभाग

8:12PM 27 Jul, 20
मध्य प्रदेश में कोरोना के 789 नए मामले, 9 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना के 789 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत। राज्य में कुल केस 28,589 हुए। फिलहाल 7978 ऐक्टिव केस हैंः स्वास्थ्य विभाग

8:11PM 27 Jul, 20
कर्नाटक में कोरोना के 5324 नए मामले, 75 मौतें

कर्नाटक में कोरोना के 5,324 नए मामले और 75 मौतें। कुल केस 1,01,465 हुए, अब तक 1953 की मौतः स्वास्थ्य विभाग

8:10PM 27 Jul, 20
तमिलनाडु में कोरोना के 6993 नए मामले, 77 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना के 6993 नए मामले सामने आए और 77 लोगों की मौत हुई। राज्य में कुल केस 2,20,716 हुए। फिलहाल 54,896 ऐक्टिव केस हैंः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

8:08PM 27 Jul, 20
केरल में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए, 2 लोगों की मौत

केरल में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 19,727 हुए। राज्य में 495 हॉटस्पॉट हैंः केरल सीएम पिनरई विजयन

8:07PM 27 Jul, 20
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6051 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 6051 नए मामले। राज्य में कुल केस 1,03,349 हुए, अब तक 1090 की मौत।

5:11PM 27 Jul, 20
यूपी में कल 1 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच

कल प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं :यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

5:09PM 27 Jul, 20
दिल्ली में कोरोना के 613 नए केस सामने आए, 26 लोगों की मौत

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 613 नए केस सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 1,497 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं।

दिल्ली में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1,31,219 है जिनमें से 1,16,372 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 3,853 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस समय 10,994 ऐक्टिव केस हैं।

 
5:08PM 27 Jul, 20
तेलंगाना में कोरोना के 1473 नए केस सामने आए, 8 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना के 1,473 नए केस सामने आए हैं और 8 मौतें हुई हैं। इसी के साथ पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 55,532 हो गई है। इनमें 42,106 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 471 लोगों की मौत हुई है।

5:07PM 27 Jul, 20
ओडिशा में कोरोना के 1,503 नए मामले सामने आए

ओडिशा में कोरोना के 1,503 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 16,793 हो गई है। इनमें 9,9187 केस ऐक्टिव हैं।

5:00PM 27 Jul, 20
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले 41 हजार के पार

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 41,111 हो गए हैं।

4:57PM 27 Jul, 20
झारखंड में अब तक 645 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में अब तक 645 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिनमें 44 ठीक हो चुके हैं।  

1:07PM 27 Jul, 20
दिल्ली में रेहड़ी पटरी वाले आज से अपना काम शुरू कर सकेंगे

दिल्ली में रेहड़ी पटरी वाले आज से अपना काम शुरू कर सकेंगे। इस बात की जानकारी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा- इसके लिए आदेश पारित किए जा रहे हैं।

12:38PM 27 Jul, 20
केरल: कासरगोड में 43 लोग कोरोना संक्रमित

कासरगोड जिला प्राधिकरण ने बताया है कि जिले में 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों ने 17 जुलाई को एक शादी समारोह में हिस्सा लिया था। नवविवाहित जोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बदियुदुका पुलिस ने केरल महामारी रोग अध्यादेश 2020 के तहत दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया।

11:58AM 27 Jul, 20
राजस्थान में सामने आए कोरोना के 448 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि राज्य में 448 नए मामले सामने आए हैं और सात लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,878 हो गई है, जिसमें से 10,124 सक्रिय मामले है। वहीं, अब तक राज्य में 631 लोगों की मौत हुई है। 

11:57AM 27 Jul, 20
दिल्ली: एम्स में कुल 1283 कोविड बेड्स खाली

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि दिल्ली के डॉ आरएमएल, सफदरजंग और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 529 कोविड बेड्स में से 404 बेड्स आज सुबह 7 बजे तक खाली हो गए। वहीं, दिल्ली के एम्स अस्पताल में कुल 1515 कोविड बेड्स में से 1283 बेड्स खाली हो गए हैं। 

11:55AM 27 Jul, 20
अमेरिका में 56,130 नए कोरोना केस सामने आए

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 56,130 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 451 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। (वर्ल्डोमीटर)

11:54AM 27 Jul, 20
ब्राजील में कोरोना के 23,467 नए मामले

बीते 24 घंटे के दौरान ब्राजील में कोरोना के 23,467 नए मामले सामने आए हैं और 556 लोगों की मौत हो चुकी है। (वर्ल्डोमीटर)

11:53AM 27 Jul, 20
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 1.64 करोड़ के पार

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1.64 करोड़ पार हो गई है जबकि 6.52 लाख से ज्यादा लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।

11:52AM 27 Jul, 20
कोरोना मरीजों में रिकवरी रेट बढ़कर 63.92% हुआ

कोरोना मरीजों में रिकवरी रेट भी बढ़कर 63.92% हो गया है। कोरोना से रिकवरी और मौतों का अनुपात अब 96.55% : 3.45% हो गया हैः भारत सरकार

11:51AM 27 Jul, 20
26 जुलाई तक कोविड-19 के 1,68,06,803 नमूनों की जांच हुई

26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 5,15,472 सैंपल्स का टेस्ट बीते 24 घंटों में किया गयाः ICMR

11:50AM 27 Jul, 20
भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले

बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 708 लोगों की मौत भी हुई है।

भारत में अबतक कोरोना के 14,35,453 मामले सामने आए हैं जिनमें 4,85,114 ऐक्टिव केस हैं जबकि 9,17,568 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)