Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार, 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.66 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 6.5 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 15.31 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 15,31,669 हो गई है। 5,09,447 लोग अभी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 48,513 नए मामले सामने आए हैं और 768 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 9,88,029 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और और रिकवरी रेट 64.23 प्रतिशत हो गया है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में अब 48-50 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद सीमित अवधि के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। इस बीच केंद्र सरकार आने वाले दिनों में अनलॉक 3.0 की गाइडलाइन भी जारी कर सकती है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

5:09PM 29 Jul, 20
तेलंगाना में कोरोना के 1,764 नए मामले

लंगाना में कोरोनावायरस जांच रिपोर्टो में बुधवार को 1,764 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ राज्य में कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर कुल 58,906 हजार हो गई है। यहां इस वायरस से 12 लोगों की मौत हो गई, जिससे यह संख्या बढ़कर 492 हो गई है।

2:24PM 29 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,334 हुए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,334 हो गए हैं। यहां 1,042 केस ऐक्टिव हैं और 1,262 लोग ठीक हो चुके हैं।

12:55PM 29 Jul, 20
महाराष्ट्र पुलिस के 236 कर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए, 1 की मौत

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 236 कर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 1 की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना से अब तक 98 पुलिसकर्मियों की जान गई है, वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 8958 हो गई है, जिसमें 6,962 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और 1,898 एक्टिव केस हैं: महाराष्ट्र पुलिस

12:29PM 29 Jul, 20
दिल्ली में कोरोना के बेड खाली, होटलों को मुक्त किया जा रहा- केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए कुछ होटलों को अटैच किया गया था लेकिन कई दिनों से उनके बेड खाली हैं। इसलिए होटलों को मुक्त किया जा रहा है।

12:27PM 29 Jul, 20
मणिपुर में कोरोना से पहली मौत

मणिपुर के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस), इंफाल में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है। आरआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मरीज को पहले से ही कई बीमारियां थीं।

पिछले 24 घंटे में मिजोरम में कोरोना के 11 नए मामले रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल आंकड़ा 395 हो गया है और 198 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अबी 197 ऐक्टिव केस हैं।

12:26PM 29 Jul, 20
राजस्थान में 328 नए मामले सामने आए

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक 328 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 38,964 हो गई है। जिनमें से 10,745 सक्रिय मामले हैं, 27,569 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अब तक 650 मरीजों की मौत हो चुकी है।

12:25PM 29 Jul, 20
ओडिशा में 1068 नए मामले सामने आए

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 1068 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 29,175 हो गई है। जिसमें से 18,060 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 10,920 सक्रिय मामले हैं।

12:23PM 29 Jul, 20
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अंडमान-निकोबार प्रशासन ने एक अगस्त से सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है।

12:22PM 29 Jul, 20
मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

12:21PM 29 Jul, 20
अंडमान-निकोबार में कोरोना के 27 नए केस

अंडमान निकोबार में कोरोना के 27 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इसके साथ ही कुल संख्या बढ़कर 390 हो गई है। इनमें से 196 केस ऐक्टिव हैं और एक की मौत हुई है।

12:20PM 29 Jul, 20
कल 4 लाख सैंपल टेस्ट किए गए- ICMR

28 जुलाई तक 1,77,43,740 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इनमें से कल 4,08,855 सैंपल टेस्ट किए गए हैंः ICMR

12:19PM 29 Jul, 20
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15.31 लाख के पार

देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,31,669 हो गई है। जिनमें से 5,09,447 सक्रिय मामले हैं, 9,88,030 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है। 

12:17PM 29 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में 48512 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 48,513 नए मामले सामने आए हैं और 768 लोगों की मौत हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)