Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 1.65 लाख के पार, 4706 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Mumbai survey finds 57% have had Corona in slums and 16% in other areas

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 3.57 लाख से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 1.58 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,65,799 हो गई है। 89,987 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 4706 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 71,106 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 6 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0) भी ख़त्म होने जा रहा है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

10:04PM 29 May, 20
राजस्थान में आज कोरोना के 298 नए मामले

राजस्थान में आज कोरोना के 298 नए मामले रिपोर्ट किए गए। राज्य का कुल आंकड़ा 8365 हो गया है। अब तक 184 लोगों की मौत हो गई है। 

10:03PM 29 May, 20
मणिपुर में कुल पॉजिटिव केस 59

मणिपुर में आज एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया। यहां कुल पॉजिटिव केस 59 हो गए हैं, जिनमें 52 मामले सक्रिय हैं और सात मरीज ठीक हो गए है। 

10:03PM 29 May, 20
अहमदाबाद में आज 253 नए मामले, 18 लोगों की गई जान

अहमदाबाद में आज 253 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 18 लोगों की मौत हो गई। यहां कोरोना संक्रमण के कुल मामले 11,597 हो गए हैं और मौत का आंकड़ा 798 पहुंच गया है। 

10:03PM 29 May, 20
हरियाणा में आज कोरोना के 217 नए मामले

हरियाणा में आज कोरोना के 217 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले की संख्या 1721 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

10:03PM 29 May, 20
महाराष्ट्र में आज 2682 नए मामले, 116 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज एक दिन में सर्वाधिक 116 मौतें हुई हैं। इसी के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 2098 हो गई है। वहीं, आज कोरोना संक्रमण के 2682 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 62,228 हो गई हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

10:02PM 29 May, 20
उत्तराखंड में 114 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया

उत्तराखंड में 114 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 716 हो गई हैः उत्तराखँड स्वास्थ्य विभाग

10:00PM 29 May, 20
गोवा में कोरोना मामलों की कुल संख्या 69 है

गोवा में कोरोना मामलों की कुल संख्या 69 है, जिसमें 28 सक्रिय मामले और 41 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं: गोवा स्वास्थ्य विभाग

9:59PM 29 May, 20
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 41 नए मामले

मुंबई के धारावी में आज मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 41 लोग पॉजिटिव पाए गए। यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1715 हो गई है: बीएमसी

9:59PM 29 May, 20
पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2197 हुई

पंजाब में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2197 हो गई है, जिनमें 206 सक्रिय, 1949 ठीक और 42 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

9:59PM 29 May, 20
जम्मू और कश्मीर में आज 128 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में आज 128 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें जम्मू से 36 और कश्मीर से 92 मामले हैं। आज एक की मौत हुई है। केंद्र शासित प्रदेश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 2164 हो गई है: जम्मू और कश्मीर सरकार

4:58PM 29 May, 20
पश्चिम बंगाल में एक जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि सभी पूजा स्थल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा खुलेंगे, लेकिन 10 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी, धार्मिक स्थलों पर कोई सभा नहीं होगी। इसे एक जून से लागू किया जाएगा।

4:57PM 29 May, 20
पुडुचेरी में संक्रमितों की संख्या 35 हुई

पुडुचेरी में चार नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है। 

4:57PM 29 May, 20
नागालैंड में संक्रमितों की संख्या 25 हुई

नागालैंड में सात नए पॉजिटिव मामले सामने आए। संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है। 

4:57PM 29 May, 20
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2874 हुई

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 33 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2874 हो गई है। यहां सक्रिय मामले 777 हैं और अब तक 60 लोगों की मौत हो गई हैः आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग 

4:56PM 29 May, 20
उत्तराखंड में 102 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड कोविड-19 कंट्रोल रूम के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 102 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 602 हो गई है। राज्य में 505 सक्रिय मामले हैं।

3:58PM 29 May, 20
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्तपाल में भर्ती कराया गया था।

2:00PM 29 May, 20
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से कुल 398 मौतें हुई हैं

COVID19 से दिल्ली में आज 82 और मौत की पुष्टि हुई है, इसमें से 13 मौतें कल हुई हैं, बाकी 69 मौतें पिछले 34 दिनों में हुई है, जिनकी पुष्टि अब अस्पतालों द्वारा की गई है: मनीष सिसोदिया, उपमुख्यमंत्री, दिल्ली

2:00PM 29 May, 20
दिल्ली: पिछले 24 घंटों में 1,106 मामले सामने आए, संक्रमित मरीजों की संख्या 17386 हुई

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 17,386 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1,106 मामले गुरुवार को सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक 7,846 लोग कोरोना वायरस के ठीक हो गए हैं, गुरुवार को 351 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से कुल 398 मौतें हुई हैं।

1:58PM 29 May, 20
बिहार में कोरोना के 90 नये मामले सामने आए, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 3275 हुई

बिहार में कोरोना के 90 नये मामले सामने आए हैं। इनमें 6 समस्तीपुर, 18 शेखपुरा, 3 लखीसराय, 4 जमुई, 1 नवादा, 5 पूर्णिया, 2 औरंगाबाद, 2 बांका, 1 मुंगेर, 3 खगड़िया, 8 गोपालगंज, 7 मधुबनी, 1 वैशाली, 3 गया, 5 जहानाबाद, 1 सारण , 1 भोजपुर, 1 पटना में नये मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3275 हुई।

1:57PM 29 May, 20
कर्नाटक में 178 नए मामले सामने आए

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 28 मई शाम पांच बजे से आज दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 178 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,711 हो गई है। जिसमें से 1793 सक्रिय मामले हैं।

1:55PM 29 May, 20
असम में 30 नए मामले सामने आए

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 30 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 910 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 800 है, अब तक कोरोना वायरस से चार मौतें हुई हैं।

1:55PM 29 May, 20
मणिपुर में तीन नए मामले सामने आए

मणिपुर के पश्चिम इंफाल में आज कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद मणिपुर में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 58 हो गई है।

1:54PM 29 May, 20
महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में 116 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 116 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और तीन कर्मियों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 2,211 हो गई है और अब तक 25 की मौत हो चुकी है।

1:54PM 29 May, 20
राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

संसद में कार्यरत राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है। सूत्रों ने यहां बताया कि निदेशक स्तर का अधिकारी और उसके परिवार के सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारी 28 मई को काम पर आया था।

1:53PM 29 May, 20
ओडिशा में 63 नए मामले सामने आए

ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 63 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 1723 हो गई है। जिसमें से 827 सक्रिय मामले हैं।

12:00PM 29 May, 20
कोविड-19 : आगरा में 7 नए मामले, 3 नई मौतें

उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार देर शाम कोरोनावायरस संक्रमण से ग्रसित तीन मरीजों की मौत होने के बाद से यहां महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 38 हो गया है। अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। पढ़ें विस्तार से..

11:59AM 29 May, 20
कोविड-19 : दक्षिण कोरिया में 58 नए मामले, कुल आंकड़ा 11 हजार के पार

दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को कोरोनावायरस महामारी के 58 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद से यहां संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11 हजार के पार हो गया है। पढ़ें विस्तार से..

11:58AM 29 May, 20
कोविड-19 : इजरायल में सामने आए 79 नए मामले

इजरायल में कोरोनावायरस महामारी के 79 नए मामले सामने आए हैं। 2 मई के बाद से यह सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी। पढ़ें विस्तार से..

11:58AM 29 May, 20
कोविड-19 : इटली में 1.5 लाख से अधिक लोग स्वस्थ, मौत का आंकड़ा 33 हजार के पार

इटली में कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आए मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में बढ़ोत्तरी जारी है। देश में गुरुवार तक 3 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद से यहां उपचार के बाद पूर्ण रूप से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है। पढ़ें विस्तार से..

11:55AM 29 May, 20
राजस्थान में 91 नए मामले

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 91 नए मामले सामने आए हैं और दो की मौत हुई है। इसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 8,158 हो गई है और अब तक 182 लोगों की मौत हो चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)