Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2.16 लाख के पार, 6075 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3.8 लाख को पार कर गई है। अमेरिका में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 2.16 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,16,919 हो गई है। 1,06,737 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9304 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 1,04,107 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 8-9 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि हमारा रिकवरी रेट काफी अच्छा है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

9:56PM 04 Jun, 20
गोवा में कोरोना के 40 नए मामले, राज्य में 109 केस ऐक्टिव

गोवा में कोरोना के 40 नए मामले रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या 166 हो गई जिसमें से 109 केस ऐक्टिव हैं।

9:55PM 04 Jun, 20
हरियाणा में आज 327 नए केस रिपोर्ट हुए

हरियाणा में आज 327 नए केस रिपोर्ट हुए और राज्य में कुल आंकड़ा 3281 हो गया है। इसमें से 1124 लोग ठीक हो चुके हैं और 24 की मौत हुई है।

9:54PM 04 Jun, 20
गुजरात में आज कोरोना के 492 नए केस, 33 लोगों की मौत

गुजरात में आज कोरोना के 492 नए केस मिले और 33 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कुल आंकड़ा बढ़कर 18601 हो गया है। अब तक यहां 1155 लोगों की मौत हुई है।

9:53PM 04 Jun, 20
राजस्थान में आज कोरोना के 210 नए केस

राजस्थान में आज कोरोना के 210 नए केस रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही कुल आंकड़ा 9862 तक पहुंच चुका है। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 2545 हैं।

9:53PM 04 Jun, 20
मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 174 नए केस

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 174 नए केस रिपोर्ट हुए। इसके साथ ही राज्य में कुल आंकड़ा 8762 हो गया है। मरनेवालों की संख्या 377 है। राज्य में कोरोना के 2748 ऐक्टिव केस हैं।

9:52PM 04 Jun, 20
मुंबई में आज कोरोना के 1442 नए केस

मुंबई में आज कोरोना के 1442 नए केस रिपोर्ट हुए। एक ही दिन में 48 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में कुल 44704 के आ चुके हैं। अब तक 1465 लोगों की मौत हो चुकी है।

8:08PM 04 Jun, 20
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 2933 नए केस, 123 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना से 123 लोगों की मौत। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में अब तक कोरोना से 2710 लोगों की जान जा चुकी है। एक दिन में ही कोरोना के 2933 नए केस मिले।

8:08PM 04 Jun, 20
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 368 नए मामले

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 368 नए मामले आए हैं। राज्य में कुल केस 6876 केस हैं और अब तक 3753 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में कुल 283 लोगों की मौत हो गई है।

8:07PM 04 Jun, 20
पंजाब में अब कोरोना के कुल मामले 2415

पंजाब में अब कोरोना के कुल मामले 2415 हो गए हैं। अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है।

7:57PM 04 Jun, 20
कर्नाटक में आज कोरोना के 257 नए मामले, चार की मौत

कर्नाटक में आज कोरोना संक्रमण के 257 नए मामले सामने आए और चार लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4320 पहुंच गई है और मौत का आंकड़ा 57 है। राज्य में अभी 2651 मरीजों का इलाज चल रहा हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

7:56PM 04 Jun, 20
UP में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 371 नए केस सामने आए, 15 की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 371 नए केस सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 9237 हो गए हैं। अब तक राज्य में 245 की मौत हो चुकी है।

7:15PM 04 Jun, 20
तमिलनाडु में आज 1373 नए मामले और 12 लोगों की मौत

तमिलनाडु में आज 1373 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 12 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 27,256 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 220 पहुंच गया है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 12,132 हैः राज्य स्वास्थ्य विभाग

7:14PM 04 Jun, 20
केरल में आज 94 नए नए मामले और तीन लोगों की मौत

केरल में आज 94 नए नए मामले और तीन लोगों की मौत हो गई। राज्य में 884 मामले सक्रिय हैं। 

7:13PM 04 Jun, 20
मुंबई के धारावी इलाके में 23 नए मामले

मुंबई के धारावी इलाके में 23 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 1872 हो गई है और मरने वालों की संख्या 71: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी)

3:55PM 04 Jun, 20
उत्तराखंड: कोरोना संक्रमित की मृत्यु पर आश्रित को एक लाख रुपये देगी सरकार

उत्तराखंड के कोरोना वायरस संक्रमित की मृत्यु पर आश्रित को एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। शनिवार और रविवार दो दिन देहरादून में पूर्ण बंद कर सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मण्डी को बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 

3:54PM 04 Jun, 20
चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 302

चंडीगढ़ में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 302 है जिनमें से 222 ठीक हो चुके हैं जबकि 5 की मौत हुई है। ऐक्टिव केसों की संख्या 75 है।

3:53PM 04 Jun, 20

दिल्ली बॉर्डर खोलने की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में खारिज।

3:52PM 04 Jun, 20
महाराष्ट्र में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत

बीते 24 घंटे को दौरान महाराष्ट्र में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया और एक पुलिसकर्मी की संक्रमण से मौत हो गई। महाराष्ट्र में अबतक 2,557 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है।

3:51PM 04 Jun, 20
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की लिस्ट में पांच नए जोन जोड़े गए

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन्स की लिस्ट में पांच नए जोन और जोड़े गए। राष्ट्रीय राजधानी में कुल कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अब 163 हो गई हैं। 59 जोन अब तक डी-कंटेन्ड कर दिए गए हैं।

3:51PM 04 Jun, 20
उत्तराखंड में 60 नए मामले सामने आए

उत्तराखंड में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 1145 हो गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय, उत्तराखंड ने यह जानकारी दी।

3:47PM 04 Jun, 20
मणिपुर में 13 नए मामले सामने आए

मणिपुर सरकार के मुताबिक, राज्य में बुधवार रात तक कोरोना के 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 121 हो गई है, जिनमें से 83 सक्रिय मामले हैं।

3:46PM 04 Jun, 20
आंध्र प्रदेश में 98 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश कोविड-19 नोडल अधिकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 98 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,337 और मृतकों की संख्या 71 हो गई है।

2:19PM 04 Jun, 20
हरियाणा में 3 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या

गुड़गांव में आज सामने आए 112 नए मरीज, फरीदाबाद में 35 नए केस। गुड़गांव में अब 1307 और फरीदाबाद में 522 कुल मरीज। पूरे हरियाणा में 3 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या।

12:57PM 04 Jun, 20
असम में 47 नए मामले सामने आए

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राज्य में आज सुबह 11:47 बजे तक कोरोना पॉजिटव के 47 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,877 हो गई है। जिसमें 1,457 सक्रिय मामले हैं।

12:30PM 04 Jun, 20
राजस्थान में 68 नए मामले सामने आए

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 68 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 9,720 हो गई है। जिसमें से 2,692 सक्रिय मामले हैं।

12:28PM 04 Jun, 20
दिल्ली-एनसीआर में आवाजाही के लिए सरकार बनाए कॉमन पास: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवाजाही के लिए सरकार को एक कॉमन पास बनाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक पास जारी हो जिसकी हरियाणा, यूपी और दिल्ली में मान्यता हो। सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर इस बारे में कदम उठाने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने यूनियन ऑफ इंडिया (यूओआई) से कहा कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा के प्रतिनिधियों / अधिकारियों की एक बैठक बुलाएं और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तीन राज्यों के बीच यात्रियों की आवाजाही के लिए एक आम नीति बनाने की कोशिश करें।

11:48AM 04 Jun, 20
ओडिशा में 90 नए मामले सामने आए, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,478

सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव के 90 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,478 हो गई है। जिसमें से 1,053 सक्रिय मामले हैं।

11:47AM 04 Jun, 20
हरियाणा में जुलाई से शुरू होगी स्कूली शिक्षा

हरियाणा ने जुलाई से स्कूलों में और अगस्त से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने यह जानकारी दी। पढ़ें विस्तार से..

11:46AM 04 Jun, 20
अस्पताल दौरे के बाद अब UP के मंत्री का होगा कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश के वित्त और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जांच होगी। मंत्री ने सोमवार को मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल (एलएलआरएम) मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था। इस दौरान वह तीन कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त रोगियों के संपर्क में आ गए थे। पढ़ें विस्तार से..

11:45AM 04 Jun, 20
कोविड-19 : ब्रिटेन में 359 नई मौतें, अब तक 39 हजार से अधिक की गई जान

ब्रिटेने में कोरोनावायरस महामारी के कारण मंगलवार दोपहर तक 359 नई मौतों के बाद से देश में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 39 हजार 728 हो गया। पढ़ें विस्तार से..

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)