Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6.73 लाख के पार, 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka minister told hospital - Corona patients will stop supply of electricity and water if they do not get beds

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.1 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख को पार कर गई है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 6.73 लाख से ऊपर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6,73,165 हो गई है। 2,44,814 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,850 नए मामले सामने आए हैं और 613 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 19,268 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4,09,083 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि  भारत (Coronavirus in india) में भी अब 20-22 हजार औसतन केस रोजाना सामने आ रहे हैं। वहीं लॉकडाउन के दौरान करीब दो महीने तक बंद रहने के बाद देश में शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटल और रेस्तरां फिर से खुल रहे हैं, जिनमें नए नियमों के तहत प्रवेश के लिए टोकन सिस्टम जैसी व्यवस्थाएं होंगी। सरकार ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

10:59PM 05 Jul, 20
गोवा में कोरोना के 73 नए केस

गोवा में कोरोना के 73 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। राज्य में अभी 853 ऐक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 50 फीसदी हैः गोवा सीएम प्रमोद सावंत

10:58PM 05 Jul, 20
तेलंगाना में कोरोना के 1590 नए मामले, 7 लोगों की मौत

तेलंगाना में कोरोना के 1590 नए मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 23,902 हुए, अब तक 295 की मौत।

10:57PM 05 Jul, 20
कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में रूस को पछाड़ कर तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत

कोरोना के मामलों की संख्या में रूस को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत। वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार भारत में कोरोना के 695,396 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से 19692 लोगों की मौत हुई है।

10:27PM 05 Jul, 20
राजस्थान में कोरोना के 632 मामले, 9 की मौत

राजस्थान में आज रात 8.30 बजे तक कोरोना के 632 मामले सामने आए और 9 की मौत हुई है। कुल मामले बढ़कर 20164 हुए, अबतक 456 की मौत। 

10:21PM 05 Jul, 20
केरल में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन एक साल तक के लिए लागू

केरल सरकार ने राज्य में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन एक साल तक के लिए लागू कर दी है। इनमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, शादी और ऐसे समारोहों में सीमित लोगों जैसी पाबंदियां शामिल हैं। अगर सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहना है तो ऐसे व्यक्ति पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि केरल में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और यहां संक्रमण से अब तक 26 लोगों की जान गई है। 

10:20PM 05 Jul, 20
महाराष्ट्र के अमरावती में कोविड-19 के 15 नए मामले

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 15 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही इस महामारी के मामले बढ़कर 695 हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदनेरा 89 मामलों के साथ सूची में सबसे आगे है जबकि अशोकनगर में 32 तथा सबनपुरा में 17 मामले हैं।

10:19PM 05 Jul, 20
मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से 17 और लोग संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से 17 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे के अनुसार, प्रशासन को 411 नमूनों के नतीजे मिले और उनमें से 17 संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए  इन सभी लोगों को बेगराजपुर के अस्पताल में ले जाया जा रहा है।

10:18PM 05 Jul, 20
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 404 नए केस, दो और की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 90 हो गई है। वहीं, इस अवधि में 404 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ रविवार को प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,860 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान भागलपुर जिले में दो लोगों की मौत की मौत हुई जिन्हें मिलाकर अबतक तक राज्य में 90 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है।

10:17PM 05 Jul, 20
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 895 नए मामले

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के एक ही दिन में सर्वाधिक 895 नए मामले सामने आए, 21 और मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 757 हुई : स्वास्थ्य विभाग

10:17PM 05 Jul, 20
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 6,555 मामले, 151 मौतें

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 6,555 मामले सामने आए और 151 मौतें हुईं। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,06,619 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 8,822 है। कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 86,040 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग

10:16PM 05 Jul, 20
केरल में 255 नए मामले दर्ज

केरल में आज कोरोना वायरस के 225 नए मामले सामने आए हैं, केरल में अब कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 2,228 है। अब तक कुल 3,174 मरीज़ कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा

7:39PM 05 Jul, 20
गुजरात में कोरोना संक्रमण के 725 नए मामले, 18 लोगों की मौत

गुजरात में कोरोना संक्रमण के 725 नए मामले सामने आए हैं और 18 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके साथ राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 36123 हो गई है। वहीं अबतक 1945 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 25900 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 8278 एक्टिव केस हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग

7:34PM 05 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में 2,48,934 सैंपल टेस्ट

देश के 786 सरकार और 314 प्राइवेट लैब में पिछले 24 घंटे में 2, 48,934 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। अब तक 97,89,066 सैंपल टेस्ट किए गएः भारत सरकार

7:32PM 05 Jul, 20
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31 नए मामले

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं। कुल मामलों की संख्या 3124 पहुंची। रिकवरी रेट 80.79 फीसदी पहुंचा। 

7:23PM 05 Jul, 20
देश में रिकवरी रेट 60.77 पहुंचा

केंद्र सरकार ने कहा, कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 409082 पहुंची, रिकवरी रेट 60.77 पहुंचा। 

6:58PM 05 Jul, 20
एयर इंडिया भारत और अमेरिका के बीच 36 फ्लाइट चलाएगा

वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच 11 जुलाई से 19 जुलाई, 2020 तक 36 फ्लाइट चलाएगा: एयर इंडिया

6:52PM 05 Jul, 20
ईरान में एक दिन में कोरोना से सर्वाधिक मौतें दर्ज

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक ईरान में एक दिन में कोरोना महामारी से सर्वाधिक 163 मौत हुई है। 

6:50PM 05 Jul, 20
हरियाणा: भिवानी में कोरोना के 17 नए मरीज मिले

हरियाणा के भिवानी जिले में कोरोना के 17 नए मामले दर्ज। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 496 हो गई है।

6:49PM 05 Jul, 20
दिल्ली में आज कोरोना के 2244 नए केस सामने आए, 63 लोगों की मौत

दिल्ली में आज कोरोना के 2244 नए केस सामने आए, चौबीस घंटे में 63 लोगों की मौत के बाद अब तक कुल 3,067 लोगों की मौत। राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 99,444 हुई।

6:48PM 05 Jul, 20
तमिलनाडु में कोरोना के 4150 नए मामले सामने आए, 60 लोगों की मौत

तमिलनाडु में कोरोना के 4150 नए मामले सामने आए और 60 लोगों की मौत हुई है। कुल केस 1,11,151 हुए, अब तक 1510 लोगों की मौत। राज्य में ऐक्टिव केस 46,860 हैंः स्वास्थ्य विभाग

6:47PM 05 Jul, 20
चंडीगढ़ में कोरोना के 7 नए मामले

चंडीगढ़ में कोरोना के 7 नए मामले, कुल केस 466 हुए। अब तक 395 लोग ठीक हो चुके हैं और 6 लोगों की मौत हुई हैः चंडीगढ़ प्रशासन

6:47PM 05 Jul, 20
मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 12 नए केस

मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं। इलाके में कुल केस 2323 हुए, फिलहाल 551 ऐक्टिव केस हैं और अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी हैः बीएमसी

6:46PM 05 Jul, 20
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,155 मामले सामने आए

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,155 मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 18,761 लोग कोविड से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कुल मौतों की संख्या 785 है। कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 8,161 है। कल प्रदेश में 29,117 टेस्ट किए गए : अवनीश अवस्थी,अपर मुख्य सचिव गृह, उत्तर प्रदेश

6:45PM 05 Jul, 20
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल केस 1048 हुए

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के कुल केस 1048 हुए। फिलहाल राज्य में 309 ऐक्टिव केस हैं, 715 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हुई हैः स्वास्थ्य विभाग, हिमाचल प्रदेश

4:51PM 05 Jul, 20
पंजाबः लुधियाना सेंट्रल जेल में 26 कैदी कोरोना पॉजिटिव

पंजाबः लुधियाना सेंट्रल जेल में 26 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले। सभी को अलग बैरक में रखा गयाः लुधियाना के सीएमओ राजेश कुमार बग्गा

4:50PM 05 Jul, 20
ITBP के 18 और जवान कोरोना पॉजिटिव

ITBP के 18 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल आईटीबीपी में 151 ऐक्टिव केस हैं और 270 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

4:41PM 05 Jul, 20
मुरादाबाद में 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को 33 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। यह जिले में अब तक एक दिन में आने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या का सर्वाधिक आंकड़ा है। अब तक एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव लोगों की संख्या 21 थी। इसके साथ ही मुरादाबाद में संक्रमितों की कुल संख्या 543 हो गई है। आज सामने आए नए मामलों में सात लोग डीआरएम ऑफिस यानी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कर्मचारी हैं।

4:40PM 05 Jul, 20
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 998 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 998 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 18,697 हो गई है। जिसमें से 10,043 सक्रिय मामले हैं और 8,422 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 232 लोगों की मौत हो चुकी है।

4:39PM 05 Jul, 20
मिजोरम में कोविड-19 के 22 नए मामलों में असम राइफल्स के चार जवान

मिजोरम में असम राइफल्स के चार जवानों तथा एनडीआरएफ के 10 कर्मियों समेत 22 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 186 हो गई है। इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 14 आइजोल जिले से और चार-चार मामले सियाहा तथा लांगतलाई से आए हैं।

3:57PM 05 Jul, 20
पिछले 24 घंटे में बीएसएफ के 36 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में, सीमा सुरक्षा बल के 36 और जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और इस दौरान 33 जवान ठीक हुए हैं। बीएसएफ में अब 526 सक्रिय मामले हैं और अब तक 817 जवान ठीक हो चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)