Coronavirus Live Updates: देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 56 हजार के पार, 1886 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
Karnataka minister told hospital - Corona patients will stop supply of electricity and water if they do not get beds

Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी दुनिया के लिए बड़ी त्रासदी साबित हो रही है। अब तक इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या 2.6 लाख से ज्यादा हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।  इस समय संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार से ऊपर है। वहीं, अमेरिका में बीते 24 घंटे के दौरान 2,448 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 56,342 हो गई है। 37,916 लोग अभी भी देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3390 नए मामले सामने आए हैं और 103 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 16,540 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया गया है।

यहां पढ़ें देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) से संबंधित सभी अपडेट्स…


Live Blog

9:05PM 08 May, 20
हरियाणा में आज 22 नए केस

हरियाणा में आज 22 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 647 हो गई है: हरियाणा सरकार

8:25PM 08 May, 20
अहमदाबाद में 269 नए केस, 22 मौतें

गुजरात: अहमदाबाद में 269 नए केस आए हैं और 22 मौतें हुई हैं। वहीं 115 लोग ठीक हुए हैं। शहर में अब तक 5260 केस और 343 मौतें दर्ज की गई हैं। अबतक 1001 लोग ठीक हुए हैं।

8:22PM 08 May, 20
गुजरात में आज कोरोना के 390 नए मामले, 24 की मौत

गुजरात में आज कोरोना के 390 नए मामले सामने आए हैं। 24 लोगों की मौत हुई है और 163 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अबतक कुल 7403 मामले दर्ज किये गए हैं। वहीं अबतक 449 मौतें हुई हैं। 1872 लोग ठीक हुए हैं।

8:19PM 08 May, 20
जम्मू-कश्मीर में 30 और लोगों कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 823

जम्मू और कश्मीर में 30 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 823 हो गई है।

8:19PM 08 May, 20
ओडिशा में आज 25 नए पॉजिटिव मामले

ओडिशा में आज 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 271: ओडिशा सरकार

8:18PM 08 May, 20
बिहार के खगड़िया में मिला कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

बिहार के 36वें जिले में कोरोना की एंट्री, अब खगड़िया में मिला कोरोना वायरस संक्रमित मरीज

8:17PM 08 May, 20
झारखंड में पान मसाला की बिक्री पर लगा एक साल का प्रतिबंध

झारखंड सरकार राज्य में मैग्नीशियम कार्बोनेट युक्त पान मसाला के निर्माण, स्टोरेज, वितरण या बिक्री पर एक वर्ष के लिए प्रतिबंध लगाया है।

8:17PM 08 May, 20
मुंबई के धारावी में आज 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

मुंबई के धारावी में आज 25 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। यहां कुल मामलों की संख्या 808 हो गई है। अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है: बृहन्मुंबई नगर निगम 

8:17PM 08 May, 20
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 130 नए मामले

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 130 नए मामले आए। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1678 हो गए हैं। अब तक 88 लोगों की जान गई है।

7:41PM 08 May, 20
नोएडा में अब नर्स मिली कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल सील

गौतमबुद्ध नगर में एक निजी अस्पताल की नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई। इसके बाद एहतियातन संबंधित अस्पताल को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया। पता चला है कि, यह नर्स जहां रहती है उस इलाके में कई जगह वह गई है। लिहाजा उन स्थानों को भी जिला प्रशासन ने एहतियातन चिह्नित कर लिया है। पढ़ें विस्तार से..

7:04PM 08 May, 20
तमिलनाडु में आज कोरोना के 600 नए  मामले

तमिलनाडु में आज कोरोना के 600 नए मामले सामने आए, जिनमें से 300 मामले चेन्नई से हैं: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री 

7:04PM 08 May, 20
पंजाब में कोरोना के 87 नए केस

पंजाब में कोरोना के 87 नए केस मिले हैं। इसी के साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 1731 हो गई है।

6:34PM 08 May, 20
15 मई से विदेश से भारतीयों को निकालने का अभियान तेज कर सकता है भारत

भारत 15 मई से विदेश से भारतीयों को निकालने का अभियान तेज कर सकता है। जर्मनी, थाइलैंड, फ्रांस, स्पेन, उजबेकिस्तान से लोगों को निकाला जाएगा। इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी।

6:32PM 08 May, 20
बिहार में आज कोरोना के छह और मामले, संक्रमितों की संख्या 569 हुई

बिहार में कोरोना के 6 और मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 569 हो गए हैं।

6:32PM 08 May, 20
सूरत की एपीएमसी मर्केट में 25 सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव

गुजरातः सूरत की एपीएमसी मर्केट में 25 सब्जी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद इस मार्केट को बंद कर दिया गया है।

6:32PM 08 May, 20
चंडीगढ़ में कोरोना के 146 केस

चंडीगढ़ में कोरोना के 146 केस हैं जिनमें से 21 लोग ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है।

6:31PM 08 May, 20
ओडिशा सरकार ने क्वारंटीन की अवधि 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन की

ओडिशा सरकार ने क्वारंटीन की अवधि 14 दिन से बढ़ाकर 28 दिन कर दी है। इसमें से 21 दिन सरकार की तरफ से बनाई गई जगह पर रहना होगा और बाकी के सात दिन घर में क्वारंटीन रहना होगा।

6:31PM 08 May, 20
कर्नाटक में आज कोरोना के 48 नए मामले

कर्नाटक में आज कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संख्या बढ़कर 753 हो गई है।

6:31PM 08 May, 20
हरिद्वार में एक शख्स पॉजिटिव पाया गया

उत्तराखंड में कोरोना के 62 मामले आ चुके हैं। आज हरिद्वार में एक शख्स पॉजिटिव पाया गया।

6:30PM 08 May, 20
गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना के 12 नए मामले

गौतम बुद्ध नगर में आज कोरोना के 12 नए मामले मिले। इसके साथ जिले में कुल संख्या 214 हो गई है।

6:30PM 08 May, 20
CBSE ने तय की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख

CBSE ने तय की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख, 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी परीक्षाएं। पढ़ें विस्तार से..

6:28PM 08 May, 20
अब तक 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई

गृह मंत्रालय ने बताया कि अब तक 222 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं और 2.5 लाख लोगों को घरों तक पहुंचाया गया है।

6:28PM 08 May, 20
पिछले 24 घंटे में 3390 नए केस आए

पिछले 24 घंटे में 3390 नए केस आए हैं। 29.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं। 42 जिलों में पिछले 28 दिन से नया केस नहीं आया है। देश में 37916 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं। अब तक 16540 लोग ठीक हो चुके हैंः स्वास्थ्य मंत्रालय

4:58PM 08 May, 20
करोल बाग के होटलों में 1200 से अधिक कमरे क्वारंटीन के लिए तैयार

वंदे भारत मिशन के तहत दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर उतरने वाले सभी लोगों के लिए करोल बाग के 60 होटलों के करीब 1,200 कमरों को क्वारंटीन सुविधा के लिए अलग रखने को कहा गया है। ये कमरे भुगतान पर रखे गए हैं। पढ़ें विस्तार से..

1:44PM 08 May, 20
शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी पर राज्य सरकार करें विचार-SC

कोरोना लॉकडाउनः सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलीवरी पर राज्य सरकार विचार करें

1:35PM 08 May, 20
कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 45 नए केस

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 45 नए केस मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 750

1:33PM 08 May, 20
दिल्ली: 45 कैट्स एम्बुलेंस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दिल्लीः लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के दफ्तर में 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

1:32PM 08 May, 20
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 54 नए मामले

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 54 नए मामले सामने आए और तीन मौतें रिपोर्ट की गईं। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1887 हो गई और मौतों का आंकड़ा बढ़कर 842 हो गया।

1:27PM 08 May, 20
लॉकडाउन खोलने को लेकर राहुल गांधी ने सरकार से पूछे सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट के मद्देनजर आज विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग इस लॉकडाउन की वजह से जूझ रहे हैं उनकी मदद किए बिना हम लॉकडाउन को जारी नहीं रख सकते। मैं सरकार से अनुरोध करूंगा कि वो राज्य सरकारों को, जिलाधिकारी को अपने पार्टनर के तौर पर देखें और फैसले लेने को केंद्रीकृत न करें।

उन्होंने कहा कि यह आलोचना करने का समय नहीं है, हमें लॉकडाउन खोलने के लिए एक रणनीति की आवश्यकता है, उसमें कांग्रेस पार्टी सहयोग करने को तैयार है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)