लॉकडाउन के बीच बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने 33,916 टीचरों की भर्ती की मंजूरी दी

  • Follow Newsd Hindi On  
Recruitment of 20 thousand TGT PGT teachers in UP soon see the remaining details here

कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से कई लोगों की नौकरी जाने का डर सता रहा है। लोग घबराए हुए हैं कि आर्थिक तंगी के इस दौर में कहीं उनकी नौकरी न चली जाए। इस बीच बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने खुशखबरी दी है। बिहार सरकार ने 33,916 शिक्षकों की भर्ती (Government teacher job) करने का फैसला लिया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 32 हजार 916 माध्यमिक शिक्षक के पद 1000 पद कंप्यूटर विषय के उच्च माध्यमिक शिक्षक की बहाली की मंजूरी दे दी गयी।

नीतीश सरकार के कैबिनेट की इस बैठक में सारण जिला में गंगा नदी के बांए तट पर बली टोला से सबलपुर पछियारी टोला तक कटाव निरोधक कार्य के लिए 45 करोड़ 9 लाख 64 हजार रूपये की भी स्वीकृति दे दी है।


नीतीश कैबिनेट में किसानों को राहत

किसानों को राहत देते हुए वर्षापात और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए 518.42 करोड़ रुपये कृषि इनपुट अनुदान के तौर पर स्वीकृत की गयी है। इसके अलावा केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन(AMRUT)योजना के लिए 1 अरब तीस करोड़ की स्वीकति देने के साथ, संविदाकर्मियों को मार्च और अप्रैल महीने का पूरा वेतन देने पर भी मुहर लगा दी गयी है।

बता दें कि बिहार में संविदाकर्मियों की संख्या करीब 5 लाख है। सरकार ने तय किया है कि सूबे के तमाम संविदा कर्मचारियों को अप्रैल-मार्च का पूरा वेतन दिया जायेगा और उनकी हाजिरी भी चेक नहीं की जायेगी।


बिहार: अधिकारी ने पास मांगने पर चौकीदार से करवाई उठक-बैठक, जांच के आदेश

बिहार में कोरोना वायरस के 13 नए मामले, कुल संख्या 126 हुई


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)