पीएम मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, लॉकडाउन के भविष्य को लेकर करेंगे ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
प्रधानमंत्री 13 नवंबर को देश को 2 आयुर्वेद संस्थान समर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी मंगलवार (14 अप्रैल) की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी कल अपने संबोधन में कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर ऐलान कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन में कुछ क्षेत्रों में ढील भी दी जा सकती है।

भारत में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए जारी कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्य रूप से इस बात पर मुख्यमंत्रियों की राय ली कि संक्रमण रोकने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी बंद को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं। इस अहम बैठक में अधिकांश राज्यों के सीएम ने पीएम मोदी को दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने का सुझाव दिया था, जिसके बाद से ही केंद्र इस मुद्दे पर विचार कर रही है।


गौरतलब है कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था। कल इस लॉकडाउन का आखिरी दिन है।

इस बीच पीएम मोदी के निर्देश पर कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अपने-अपने कार्यालयों से काम करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर मंत्री और अधिकारी कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा ‘घर से काम करने’ संबंधी निर्देश का पालन कर रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल उन मंत्रियों में शामिल थे जो सोमवार की सुबह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपने-अपने कार्यालय पहुंचे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)