लखनऊ: 11 रुपए की ताबीज देकर ठगने वाले ‘कोरोना वाले बाबा’ की दुकान बंद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
लखनऊ: 11 रुपए की ताबीज देकर ठगने वाले 'कोरोना वाले बाबा' की दुकान बंद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है। भारत में कोरोना के कारण 2 लोगों की मौत हो चुकी है। देश-दुनिया में फैले इस खतरनाक वायरस से लोग खौफज़दा हैं। लेकिन कोरोना के संक्रमण के बीच अंधविश्वास का बाजार भी गर्म है। कई जगह इसके इलाज का दावा किया जा रहा है। लखनऊ के डालीगंज में तो एक व्यक्ति ने ‘कोरोना वाले बाबा’ का पोस्टर तक लगवा दिया। वह 11 रुपये में कोरोना से बचाने वाली ताबीज बनाने का दावा कर रहा था। लखनऊ पुलिस ने इस ढोंगी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना बाबा का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ऐक्शन में आई और पोस्टर हटवाकर ताबीज बनाने का दावा करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अहमद सिद्दीकी नाम के इस व्यक्ति को फटकार भी लगाई।


अहमद सिद्दीकी ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा रखा था जिसमें साफ लिखा था जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते हैं वह उसका सिद्ध किया हुआ ताबीज खरीदें वह भी सिर्फ 11 रुपये में। यह ताबीज बांधने से कोरोना से इंफेक्शन का खतरा नहीं रहेगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीएमओ की ओर से शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी की धाराओं में जवाहर नगर निवासी अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि फिलहाल कोरोना के इलाज की कोई दवा नहीं बनी है। डॉक्टरों के मुताबिक, इससे बचाव के लिए सावधानी बेहद जरूरी है। इसके साथ इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होनी चाहिए। साथ ही इस तरह के अफवाहों से बचने की भी जरूरत है।

गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमण का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 107 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। शनिवार को लखनऊ में कोरोना के 2 केस पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। 11 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेट किया गया है। वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 31 मामले सामने आये हैं।



कोरोनावायरस पर अफवाह फैलाया तो हो सकती है साल भर की जेल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)