महाराष्ट्र: ‘टाइम्स नाउ’ ने मंत्री की बेटी के बारे में दिखाई थी झूठी खबर, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिए कार्रवाई के आदेश

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: ‘टाइम्स नाउ’ ने मंत्री की बेटी के बारे में दिखाई थी झूठी खबर, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने दिए कार्रवाई के आदेश

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अंग्रेजी समाचार चैनल टाइम्स नाउ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अंग्रेजी अखबार द हिन्दू की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल देशमुख ने बुधवार को बताया कि टाइम्स नाउ ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अवध की बेटी के कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव पाए जाने की झूठी खबर दिखाई थी। इसके लिए चैनल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को संबोधित पत्र में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जितेंद्र अवध ने उन्हें चैनल द्वारा फर्जी समाचार प्रसारित किये जाने के संबंध में एक पत्र भेजा था। मंत्री ने कहा कि कानून के अनुसार एक मरीज का नाम लेना निषिद्ध है।


उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, महिला पीड़ित का नाम रखने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा उनकी बेटी का टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद उसके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की फर्जी खबर चैनल पर प्रसारित की गई थी। यह एक गंभीर अपराध है।’ मंत्री ने इस मामले में रिपोर्टर, न्यूज एंकर और चैनल के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने एक टीवी पत्रकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। मराठी न्यूज़ चैनल ABP माझा के पत्रकार पर आरोप है कि उसने ऐसी खबरें दिखाई थी जिसमें कहा गया था कि ट्रेन सेवाएं बहाल होंगी, जिसके चलते मंगलवार को बांद्रा स्टेशन के पास प्रवासी कामगार उमड़ पड़े। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के आरोपी राहुल कुलकर्णी को हिरासत में ले लिया गया है।


मुंबई: बांद्रा स्टेशन पर जमा हुए थे हजारों मजदूर, ट्रेन चलने की खबर दिखाने वाला टीवी पत्रकार गिरफ्तार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)