Coronavirus: 40 साल से कम उम्र के लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, जानें क्यों

  • Follow Newsd Hindi On  
andhra pradesh coronavirus, andhra pradesh, coronavirus

चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के बाद दुनिया भर में दहशत फैला हुआ है। दुनिया के करीब 60 देशों में अपना असर दिखाने के बाद कोरोना वायरस अब भारत भी पहुंच गया है। भारत में अभी तक 26 केस पाए गए हैं, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं। विश्वभर के कई देशों में कोरोना वायरस पर शोध की जा रही है, जिससे इस खतरनाक वायरस का तोड़ निकाला जा सके।

अब तक हुए विभिन्न अध्ययनों के अनुसार, इस घातक वायरस का खतरा सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोगों में होता है। जबकि नौ साल तक के बच्चों में कोरोना का खतरा नहीं के बराबर है। यही वजह है कि अब तक इस जानलेवा बीमारी से किसी बच्चे की जान नहीं गई है। साथ ही कोरोना वायरस के कारण 40 वर्ष से कम के रोगियों की मृत्यु दर बहुत कम है।


डब्ल्यूएचओ-चीन संयुक्त मिशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वायरस से कुल प्रभावित लोगों में सबसे ज्यादा मौतें बुजुर्गों की हुई है। जबकि 40 साल से कम उम्र के एक प्रतिशत से भी कम लोगों की जान इससे गई। इस बीच, COVID-19 की वजह से 40 से 49 साल के बीच के केवल 0.4 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो कोरोनावायरस के चलते मृत्यु दर 80 साल से अधिक उम्र के लोगों की सबसे अधिक है, जो रिपोर्ट में 14.8 प्रतिशत बताई गई है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनोवायरस से पुरुष सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। पुरुषों में लगभग 2.8 प्रतिशत मृत्यु दर बताई गई, जबकि महिलाओं में यह 1.7 प्रतिशत है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि हृदय रोग वाले लोग वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। इन मामलों में मृत्यु दर का कुल 10.50 प्रतिशत है।

कोरोनोवायरस: उम्र के हिसाब से मृत्यु दर (Coronavirus Age Wise Mortality Rate) :

उम्र मृत्यु दर
80 + साल 14.80%
70-79 साल 8.00%
60-69 साल 3.60%
50-59 साल 1.30%
40-49 साल 0.40%
30-39 साल 0.20%
20-29 साल 0.20%
10-19 साल 0.20%
0-9 साल 0.00%

(टेबल: WHO-China जॉइन्ट मिशन रिपोर्ट)


बता दें कि चीन से फैली इस महामारी की चपेट में दुनिया के कम से कम 70 देश आ गए हैं। ईरान के 23 सांसद इससे पीड़ित हो चुके हैं। इस वायरस से ईरान में अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 2,036 पहुंच गई है और अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दक्षिण कोरिया में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। हालांकि, इसको लेकर चीन से अच्छी खबर भी आ रही है, वहां अब तक हजारों लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से 90 हजार से अधिक लोग पीड़ित हैं और 3100 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले चीन में 80 हजार लोग इससे संक्रमित हैं।


यूएस में कोरोना वायरस से अब तक 6 मौतें, ट्रंप चाहते हैं जल्द आए वैक्सीन

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पांचवे मामले की पुष्टि

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)