Coronavirus Outbreak: वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले 2.2 करोड़ के पार

  • Follow Newsd Hindi On  
Know what is hypoxia

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 के मामलों की संख्या 2.2 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों से खुलासा हुआ कि दुनियाभर में कोविड-19 के मामले बुधवार को 22,046,135 तक पहुंच गए, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 778,557 हो गई।


अमेरिका इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला देश है, जहां 5,480,487 मामले और 171,687 मौतें हुईं हैं। इसके बाद ब्राजील में 3,359,570 मामले और 109,888 मौतें हुईं। वहीं भारत में 27 लाख से अधिक मामलें दर्ज किए गए हैं।

सीएसएसई के अनुसार, 400,000 से अधिक मामलों वाले देशों में रूस, दक्षिण अफ्रीका, पेरू, मेक्सिको और कोलंबिया शामिल हैं, जबकि 30,000 से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस शामिल हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)