Coronavirus Outbreak: RSS के मुख्यालय नागपुर पहुंचा कोरोना का कहर, 9 वरिष्ठ अधिकारी Covid-19 पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
Corona Virus: RSS के मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना का कहर, 9 वरिष्ठ अधिकारी Covid पॉजिटिव

कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण इस वक्त देश में तेजी से फैल रहा है। अभिनेता से नेता तक सब इसके चपेट में आ रहे हैं। कोरोना का कहर अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय (RSS Headquarter) नागपुर तक पहुंच गया है।

खबर आ रही है कि नागपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय (RSS Headquarter) में 9 वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित (Corona virus Positive) पाए गए हैं। उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक जो 9 वरिष्ठ अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं, उनमें से सभी लगभग पहले से ही उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित थे। एक वरिष्ठ स्वयंसेवक के मुताबिक सभी की हालत स्थिर है और दवाएं असर कर रही हैं। बता दें कि आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat)और महासचिव भैय्याजी जोशी भी इसी बिल्डिंग में रहते हैं, मगर वो दोनों इस वक्त शहर से बाहर गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि “संघ प्रमुख मोहन भागवत को मामले के बारे में जानकारी दे दी गई है। सभी संक्रमित पाए गए अधिकारियों में लक्षण पाए गए थे। आरएसएस मुख्यालय में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच बिल्डिंग के अंदर सभी कमरों को सैनिटाइज़ किया गया है।”

 


इसके अलावा नागपुर ज़िले के संरक्षक मंत्री नितिन राउत भी कोविड (Covid – 19) पॉज़िटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि आज मेरा कोविड 19 का टेस्ट किया गया। मैं उन सभी से निवेदन करना चाहता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, ऐहतियात के तौर पर अपना कोरोना टेस्ट करा लें। सभी सुरक्षित रहें और ध्यान रखें।

 

महापौर संदीप जोशी ने कहा कि “नागपुर में बढ़ते मामलों के कारण इस महीने के शेष दो सप्ताह में शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यू लागू किया जाएगा। जिसके बाद 30 सितंबर के बाद इसे बढ़ाने पर निर्णय लिया।”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)