कोरोना वायरस से भारत में दूसरी मौत, दिल्ली के अस्पताल में बुजुर्ग महिला की गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  
CoronaVirus in Bihar: अब नेताओं पर भी टूटा कोरोना का कहर, BJP MLC के बाद RJD नेता की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत में एक और मौत हो गई है। अबकी बार राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के जनकपुरी में रहने वाली 69 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। महिला डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थी। मृतक महिला का बेटा हाल ही में विदेश से लौटा था। कोरोना वायरस से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यह पहली मौत है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बुजुर्ग महिला को उसके बेटे के संपर्क में आने से कोरोना का संक्रमण हुआ था। बेटा जापान, जिनेवा और इटली से होकर दिल्ली लौटा था। इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय शख्स की मौत हुई थी। इस तरह भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।


दिल्ली में कोरोना के छह मामले

दिल्ली में अधिकारिक तौर पर कोरोना के संक्रमण के छह मामले ही सामने आए हैं, लेकिन इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने महामारी घोषित कर कई कठोर कदम भी उठाए हैं। दिल्ली में जिन छह लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, उसमें से चार की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश की है और वह इस वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा करके दिल्ली लौट थे। इन छह में जो दो महिला पीड़त हैं, इसमें से एक विदेश से लौटे पीड़ित के साथ काम करती थी और दूसरी महिला पीड़ित की मां है।

बता दें कि इस वक्त तक भारत में कोरोना वायरस के कुल 89 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा इनमें से चार लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


Coronavirus: दिल्ली में सभी पब्लिक इवेंट रद्द, IPL के मैच भी नहीं होंगे, मनीष सिसोदिया ने की घोषणा


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)