कोरोना संकट में RBI ने खोला राहत का पिटारा, लोन होगा सस्ता, EMI पर तीन महीने की छूट

  • Follow Newsd Hindi On  
RBI ने कोरोना संकट में खोली राहत का पिटारा, लोन होगा सस्ता, EMI पर तीन महीने की छूट

कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन से नुकसान को देखते हुए वित्त मंत्री के बड़े पैकेज के बाद अब रिज़र्व बैंक (RBI) ने कई राहत दी हैं। आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती कर ईएमआई को और घटाने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने पहले से चले आ रहे लोन के ईएमआई के भुगतान पर भी 3 महीने का मोरेटोरियम लगा दिया है। इससे तीन महीने तक लोगों को ईएमआई के भुगतान से राहत मिल सकती है।

यहां बता दें कि आरबीआई ने आदेश नहीं, सिर्फ सलाह दी है। कहने का मतलब ये ​है कि अब गेंद बैंकों के पाले में है। आसान भाषा में समझें तो बैंकों को अब तय करना है कि वो आम लोगों को ईएमआई पर छूट दे रहे हैं या नहीं।


रेपो रेट में कटौती

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को नीतिगत ब्याज दरों में बड़ी कटौती की घोषणा की है। रेपो रेट में 75 bps की कटौती के साथ नया रेट 4.45% रखा गया है। कटौती के इस ऐलान से लोन की मासिक किस्तें घटेंगी, जो आम लोगों के लिए राहत की बात है।

रिवर्स रेपो रेट भी घटा

इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट 90 बीपीएस घटाकर 4 पर्सेंट घटा दिया गया है। गवर्नर ने कहा कि कच्चे तेल के घटे भाव के कारण इकॉनमी पर दबाव घटा है। पिछले दो पॉलिसी रिव्यू में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

दास ने कहा कि कोरोना वायरस की इस महामारी से निबटने के लिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘आरबीआई के इस कदम से होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को काफी राहत मिल सकती है। आम लोगों के साथ कारोबार पर कोरोना के असर को देखते हुए सरकार कर्ज की EMI पर राहत देने की तैयारी कर चुकी है।’


EMI से तीन महीने तक छुट्टी

रिजर्व बैंक ने पहले से चल रहे लोन के ईएमआई के भुगतान को भी तीन महीने के लिए टाल दिया है। यह फैसला सभी कॉमर्शियल बैंकों, ग्रामीण बैंकों, सहकारी बैंकों या किसी नॉन बैंकिंग कॉमर्शियल बैंक से लिए गए लोन पर प्रभावी होगा। मतलब कि किसी हाउंसिंग फाइनैंस कंपनी से लिए गए होम लोन पर भी ईएमआई से तीन महीने तक छुट्टी मिल जाएगी।

आरबीआई गवर्नर के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें…

– रेपो रेट में 75 बीपीएस की कटौती, नया रेपो रेट हुआ 4.4%
– रिवर्स रेपो रेट में 90 बीपीएस की कटौती, नया रेट 4%
– सभी बैंकों के लिए कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में 100 बीपीएस की कटौती, नया रेशो नेट डिमांड का 3%, यह 28 मार्च से शुरू हो रही फोर्टनाइट से एक साल के लिए लागू होगा।
– सीआरआर में 100 बीपीएस की कटौती, इससे बाजार में 1.37 लाख करोड़ रुपये आएंगे।
– आरबीआई ने कॉमर्शियल और क्षेत्रीय बैंकों को तीन महीने तक कर्ज और ब्याज पर राहत देने की सलाह दी है।
– उन्होंने देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है।

हालांकि, आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ रेट और महंगाई रेट को लेकर आंकड़े नहीं जारी किए हैं ये पहली बार है जब आरबीआई ने आंकड़े पेश नहीं किए हैं।

बता दें कि कोरोना संकट के मद्देनज़र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। इस पैकेज का ऐलान प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया गया था ताकि 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से लोगों की परेशानी न बढ़े और गरीब तबके को आसानी से खाना, कैश आदि की उपलब्धता बनी रहे।


कोरोना लॉकडाउन: वित्त मंत्री ने 1,70000 करोड़ के पैकेज का किया ऐलान, पढ़ें बड़ी बातें

कोरोना: आधार-पैन लिंक करने और ITR रिटर्न भरने की तारीख 30 जून तक बढ़ी, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)