देश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, मुंबई में 64 साल के बुजुर्ग की गई जान

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद: बर्थ डे पार्टी देने वाले ज्वैलर की कोरोना संक्रमण से मौत, शामिल हुए 100 लोगों में खौफ

कोरोना से तीसरे बुजुर्ग की मौत देश में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक और शख्स ने कोरोना वायरस की वजह से दम तोड़ दिया। मुंबई के कस्तूरबा हॉस्टिपल में मंगलवार को 64 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई है। इससे पहले दिल्ली और कर्नाटक में भी दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि 64 साल के बुजुर्ग दुबई से लौटे थे और मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें हिंदुजा से कस्तूरबा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। मृतक की पत्नी और बेटे की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।


देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली से सटे नोएडा में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से भारत में इसके मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 132 हो गया है। नोएडा के सेक्टर-100 में एक महिला और एक पुरुष कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले है। दोनों को उनकी फैमिली के साथ क्वारनटाइन किया गया है। इस बीच मास्क पहनने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें कहा गया है कि सभी को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।

सरकार ने नई डिस्चार्ज पॉलिसी जारी की

भारत सरकार ने कोरोना के मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए नई पॉलिसी जारी की है। इसके तहत 24 घंटे में दो बार सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और दोनों नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है। क्योंकि सवाल ये उठ रहा था कि आखिर कैसे पता चलता है कि कोई शख्स पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। अगर मरीज पूरी तरह ठीक नहीं हुआ तो वायरस के फैलने की संभावना है।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ऐहतियात के तौर पर भारतीयों समेत यूरोपीय देशों से आने वाले लोगों पर रोक लगाई गई। इसके अलावा यूके और टर्की से आने वाले लोगों पर भी रोक लगाई दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए संस्कृति मंत्रालय ने, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत देशभर के स्मारक, पुरातत्व स्थलों, संग्रहालयों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है। इसके अलावा शिरडी के साईं बाबा मंदिर को भी भक्तों के लिए आज से बंद किया गया।


Coronavirus Alert: बिहार में कोरोना वायरस के चलते 11 जिलों में लगाई धारा 144, कई बड़ी परीक्षाएं टलीं

कोरोना वायरस से भारत में दूसरी मौत, दिल्ली के अस्पताल में बुजुर्ग महिला की गई जान

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)