कोरोना: तेलंगाना सीएम ने की लॉकडाउन बढ़ाने की अपील, जानें दूसरे राज्यों की क्या है राय

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना: तेलंगाना सीएम ने की लॉकडाउन बढ़ाने की अपील, जानें दूसरे राज्‍यों की क्या है राय

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी का खतरा भारत में बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार तक देश में इसके 4,200 से ज्‍यादा मामले सामने आए हैं। यह घातक वायरस अब तक 100 से ज्‍यादा लोगों की जान ले चुका है। इसका संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया। करीब दो सप्‍ताह होने को हैं , मगर देश में कोरोना मरीजों की संख्‍या हर दिन बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन खत्‍म होने की तारीख 14 अप्रैल है। हालांकि कुछ राज्‍य लॉकडाउन को जारी रखने का इशारा भी कर रहे हैं। तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन को दो सप्‍ताह के लिए बढ़ाने का सुझाव दिया है।

जानें अन्य राज्यों की राय क्या है

तेलंगाना सीएम के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को सुझाव दिया कि 14 अप्रैल के बाद, दो सप्‍ताह के लिए लॉकडाउन एक्‍सटेंड किया जाए। उन्‍होंने एक BCG रिपोर्ट का संदर्भ दिया जिसमें 3 जून तक लॉकडाउन का सुझाव दिया गया था। हालाँकि, राज्‍य ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बता दें कि तेलंगाना में शुक्रवार को सबसे ज्यादा 75 पॉजिटिव केस सामने आए और दो लोगों की मौत हुई है। दोनों मौतें दिल्ली के तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की हुई। पिछले चार दिनों में तेलंगाना में 145 मामले दर्ज किए गए हैं।


ऐसी अटकलें हैं कि पंजाब भी लॉकडाउन बढ़ाने के विषय में फैसला ले सकता है। तमिलनाडु सीएम ई पलनीस्‍वामी ने लॉकडाउन खत्‍म करने को लेकर साफ जवाब नहीं दिया। असम और महाराष्‍ट्र ने इसपर कुछ दिन में फैसला लेने की बात कही है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन जारी रह सकता है। प्रदेश सरकार के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने सोमवार को कहा है कि अगर कोरोना वायरस का एक भी मामला प्रदेश में रहेगा तो लॉकडाउन नहीं खोला जाएगा। इससे पहले, सीएम योगी का एक बयान आया था जिसमें उन्‍होंने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्‍म करने के सुझाव मांगे थे।


कोरोना वायरस: निजामुद्दीन से लौटे लोगों की पहचान करना तेलंगाना के लिए बड़ी चुनौती

तेलंगाना सरकार स्वास्थ्य-पुलिस कर्मचारियों को देगी पूर्ण वेतन और प्रोत्साहन राशि


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)