Coronavirus Updates: गाजियाबाद में भी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की हुई पुष्टि, भारत में इसकी संख्या बढ़कर पहुंची 30, विस्तार से जानें सबकुछ

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus News Updates: ईरान में कोरोना वायरस से एक दिन में 54 लोगों की हुई मौत, 291 लोग चपेट में

भारत में कोराना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार( 5 मार्च) को कोराना से संक्रमित एक व्यक्ति की पुष्टि की गई है। अब देश में इस वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। चीन के वुहान शहर से फैला ये वायरस अब तक लगभग 70 से ज्यादा देशों में फैल गया है। पूरी दुनिया में इस वायसस से तीन हजार से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि की गई है। इस वायरस से केवल चीन में ही 3200 लोग में अपनी जान गवा चुके हैं।

इस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे पहले ही इमरजेंसी घोषित कर रखी है। पूरी दुनिया में इससे बचने और इसके चुंगल से बचने के लिए अगल- अलग प्रयास की जा रहे हैं। हालांकि इससे मरने वालों की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा है। इस संक्रमण के कारण ईरान में 92 और दक्षिण कोरिया में 32 लोगों की मरने की खबर है। इसके अलावा इटली में 107 लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया भर में इस वायरस से लगभग 94,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।


भारत में कितने राज्यों में कोरोना फैल गया है।

भारत में कोरोना वायरस के चपेट में 30 लोग आ चुके हैं। इसमें एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पाया गया है। इसके अलावा तीन मामले केरल में पाए गए। दिल्ली, हैदरबाद, आगरा, जयपुर, पटना, तेलंगाना और हरियाणा में भी इस वायरस की पुष्टि की गई है।

कैसे करें कोरोना वायरस से अपना बचाव

कोरोना जैसे संक्रमण से बचाव करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ उपाय बताए हैं। इन बातों को ध्यान में रखकर कोरोना वायरस के संपर्क में आने बचा जा सकता है।

1. हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोए या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

2. खांसते और छींकते वक्त डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें।

3. इस्तेमाल किए गए टिशूज को फेंकर हाथ धोएं।

4. टीशू नहीं है तो छींकते और खांसते वक्त अपने बाजू का इस्तेमाल करें।

5. बिना हाथ धोए अपनी आंखों, नाक और मुंह को ना छूएं।

6. जो बीमार हैं उनके संपर्क में ना आने की कोशिश करें।

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं

इस कोरोनावायरस (कोवाइड-19) में पहले बुखार होता है, इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है। हालांकि, इन लक्षणों का मतलब ये नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। ज़ुकाम और फ्लू में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं। फिर भी इस तरह के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं।

कोरोना वायरस के बारें में डॉक्टरों का कहना है कि इस वायरस के चपेट में आए व्यक्ति को अपने आप को दूसरे व्यक्ति से अलग रखना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह फैलने वाली बीमारी है। व्यक्ति को कम से 14 दिनों तक अपने आप को बाहरी दुनिया से दूर रहने की जरूरत होती है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)