कोरोनावायरस: यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी की मौत, योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  
New cases of Covid-19 increasing in Delhi, pressure on hospitals

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का आज कोरोनावायरस की चपेट में आकर निधन हो गया। मंत्री कमला रानी यूपी विधानसभा की सदस्य थीं। वो कानपुर के घाटमपुर से विधायक थीं। इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं। वहीं वर्तमान में यूपी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी थीं।

मंत्री कमला रानी 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं। रिपोर्ट आने के बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के पीजीआई में भर्ती कराया गया था।

सीएमएस डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि उन्हें सीवियर कोविड-19 निमोनिया हो गया था। इस वजह से वह एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम में चली गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। कोरोना के लिए निर्धारित रेमडेसिविर समेत अन्य  निर्धारित दवाएं उन्हें लगातार दी जा रही थी, लेकिन सुधार नहीं हो रहा था। मंत्री जी की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव थी। वह ठीक हो गयी।


कानपुर में होगा अंतिम संस्कार

मंत्री कमला रानी वरूण का पार्थिव शरीर लखनऊ से सीधे कानपुर जाएगा। वहां पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी और रघुराज सिंह और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमला रानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)