इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के लिए कपल को सुनाई गई 16 साल की सजा, 74 कोड़े भी पड़ेंगे

  • Follow Newsd Hindi On  
इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करने के लिए कपल को सुनाई गई 16 साल की सजा, 74 कोड़े भी पड़ेंगे

ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित एक अदालत ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और जिम ट्रेनर अहमद मोइन शिराजी और उनकी पत्नी शबनम शाहरोखी को 16 साल की जेल समेत 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई है। रिव्यूशनरी कोर्ट ने ये सजा कपल को तब सुनाई है जब वो देश छोड़कर जा चुके थे। इस संबंध में हाल में शिराजी ने अपनी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कहा कि दोनों पति-पत्‍नी पर सरकार के खिलाफ प्रचार करने समेत सोशल मीडिया पर अश्‍लील पोस्‍ट करने के आरोप लगाए गए हैं।

मीडिया द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि श‍िराजी और उनकी पत्‍नी इन दिनों तुर्की में रह रहे हैं। शिराजी ने बताया कि उन्‍हें डर था कि कोर्ट उन्‍हें किसी भी तरीके से दोषी ठहरा सकती है। शिराजी किक बॉक्सिंग के चैंपियन और बिजनेसमैन हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके 15 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं।


शिराजी को 9 साल की जेल और उनकी पत्‍नी शबनम को 7 साल की जेल और 74 कोड़े मारने की सजा दी गई है। इसके अलावा शबनम को तीन महीने तक बिना पैसे के काम भी करने की सजा दी गई है। ईरानी कपल ने बताया कि उन्‍हें अपने अपने वकील से इस बारे में पता चला।

शिराजी ने कहा कि वह अपने वकील के जरिए अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। उन्‍होंने बताया कि इससे पहले भी इंटेलिजेंस मिनिस्ट्री उन्हें कई बार बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। इस दौरान शिराजी से कहा गया था कि शबनम की बिना हिजाब वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने और सोशल मीडिया से दूर रहने को कहा था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)