झारखंड सीएम आवास में कोरोना की दस्तक, हेमंत सोरेन की पत्नी का ड्राइवर निकला कोविड-19 पॉजिटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
Covid-19 positive driver of Jharkhand CM Hemant Soren's wife

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन के ड्राइवर ने पिछले दिनों ही कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वह पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही सीएम कार्यालय के आप्त सचिव कमलेश कुमार भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक खबर के मुताबिक आप्त सचिव हाल ही में वह पटना से लौटे थे और होम क्वारनटीन भी थे।

कुछ दिनों पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कोरोना ने दस्तक दी थी। ऐसे में अब अन्य अधिकारियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए नए कदम उठा रही है, लेकिन अभी कोई कदम कारगार साबित होता नजर नहीं आ रहा है। देश के अन्य राज्यों में भी कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


मध्य प्रदेश में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कैबिनेट के तीन मंत्री भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना संक्रमित होने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के अलावा कई विधायक भी मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब बढ़ती दिखाई दे रही है। सूबे में ग्रोथ रेट बढ़कर जहां 5.29 हो गया है वहीं रिकवरी रेट घटकर 38 पर पहुंच गया। राज्य में शुक्रवार को 7805 सैंपल की जांच में 914 संक्रमित मिले। राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 11397 हो गई वहीं  मौत का आंकड़ा 133 पर पहुंच गया। वहीं, 138 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 4314 हो गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)