गुरूग्राम: गौरक्षक पिकअप ड्राइवर को हथौड़े से पीटते रहे और पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही

  • Follow Newsd Hindi On  
Cows guards beat the driver with a hammer and the police kept watching the spectacle silently.

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बकरीद के दिन मीट ले जा रहे शख्स को कथित गौरक्षकों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने के मामले में अब पहली गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने प्रदीप यादव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे मीट से भरी गाड़ी को कई किलोमीटर पीछा कर कुछ कथित गौ रक्षकों ने पकड़ लिया और फिर चालक को हथोड़े से पीटना शुरु कर दिया।

पुलिस ने घायल लुकमान के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोगों ने उसे हथौड़े से पीटते हुए साफ दिखाई रहे है। ये सारी घटना गुरुग्राम पुलिस के जवानों के सामने हुई लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की।


पीड़ित लुकमान खान के सिर पर हथौड़े से हमला किए ​जाने की वजह से फ्रैक्चर हो गया है और शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट आई है। घायल लुकमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सदर बाजार मीट मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ताहिर ने बताया कि हर दिन की तरह ही लुकमान बाजार में मीट पहुंचाने आया था।

ताहिर ने बताया, लुकमान एक साल से सदर बाजार में मीट की आपूर्ति कर रहा है। वह गौमांस नहीं ले जा रहा था। इस पूरे मामले में जब गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ सुभाष बोकन से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि बादशाहपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

गौरक्षकों ने पहले तो बादशाहपुर कस्बे से पिकअप गाड़ी का करीब 8 किलोमीटर तक पीछा किया और गुरुग्राम की जुम्मा मस्जिद के पास पकड़ लिया जिसके बाद इसी जगह पर चालक को बेहरमी से पीटा गया। पिकअप चालक लुकमान को अधमरा करने के बाद कथित गौ रक्षक उसको उसी की गाड़ी में डालकर अगवा कर ले गए और वापिस बादशाहपुर ले जाकर पीटने लगे।


जब बादशाहपुर पुलिस थाने की पुलिस आई जिसके बाद पुलिस ने लुकमान को छुड़वा कर पुलिस वैन में बिठा लिया तो गौरक्षक पुलिस से ही उलझ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोहना से बीजेपी के विधायक संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायल को सड़क पर पड़े देखते रहे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)