क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगा रहे 9 लोग गिरफ्तार, 37 लाख कैश और 50 करोड़ के हिसाब की पर्चिंयां बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  
4 arrested for betting for IPL in IP

कोरोना काल में जहां लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं वहीं इस बीच भी क्रिकेट मैच पर लगने वाले सट्टे का कारोबार अभी भी खूब फल फूल रहा है। दरअसल जयपुर में पुलिस ने ऐसे ही 9 युवकों को अरेस्ट किया हैं और उनके पास से 37 लाख रुपए से भी ज्यादा कैश बरामद किया है।

इस कैश के साथ ही लग्जरी कारें और करीब सात करोड़ रुपए से भी ज्यादा की लेनदेन की पर्चियां बरामद की गई हैं। यह सट्‌टा आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर लगाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि इसे गुजरात का रहने वाला एक सट्टा किंग दुबई से ऑपरेट कर रहा था।


पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाणा ने बताया कि रात में प्रताप नगर स्थित एक मकान पर सट्टा खेले जाने की सूचना मिली। इसके बाद वहां पर सट्‌टा लगा रहे 9 सटोरियों को पकड़ा है। इन सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने करीब साढ़े 37 लाख रुपए और 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के हिसाब-किताब की पर्चियां बरामद की है।

इसके अलावा गुजरात नंबर की आठ गाड़ियां और सट्‌टा खेलने के लिए इस्तेमाल गैजेट्स भी बरामद किए हैं। दुबई से जयपुर सहित कई अन्य शहरों में सट्‌टा खेलने की लाइनें दी गई थी। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा के नेतृत्व में की गई। प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि सट्टे की लाइन दुबई से ली गई थी और उसके बाद इसे देश के कई राज्यों में चलाया जा रहा था।

जो सटोरिए गिरफ्तार हुए हैं इनमें से कुछ गुजरात के भी रहने वाले हैं। जयपुर समेत प्रदेश कई शहरों से सटोरिए इस लाइन से जुड़े हुए थे। गिरफ्तार सटोरियों में से कई तो नामी सटोरिए हैं जो पहले भी पुलिस के हाथ लग चुके हैं। जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के निर्देशन में सीआईयू टीम ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)