जानें ICC ने क्यों किया जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट को सस्पेंड!

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन में आईसीसी की सालाना कांफ्रेंस में एक अहम फैसला लेते हुए जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तुरंत प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया है। बैठक के बाद गुरुवार को आईसीसी ने जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट को सस्‍पेंड करने का बयान जारी कर दिया। आईसीसी ने सर्वसम्‍मति से यह फैसला लिया और कहा कि जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट लोकतांत्रिक तरीके से निष्‍पक्ष चुनाव कराने का माहौल तैयार करने और क्रिकेट के प्रशासन में सरकार के दखल को दूर रखने में नाकाम रहा है।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार आईसीसी ने यह फैसला जिम्‍बाब्‍वे सरकार द्वारा वहां के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित किए जाने के बाद लिया है। जिस समय आईसीसी ने यह फैसला किया उस समय जिम्‍बाब्‍वे की आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज चल रही है। जिम्‍बाब्‍वे के अलावा क्रोएशिया क्रिकेट फैडरेशन को भी सस्‍पेंड किया गया है।


आईसीसी के चेयरमैन शंशाक मनोहर ने कहा, ‘किसी सदस्‍य को सस्‍पेंड करने का फैसला हम हल्‍के में नहीं लेते लेकिन हमें खेल को राजनीतिक दखलअंदाजी से दूर रखना ही होगा। जिम्‍बाब्‍वे में जो कुछ भी हुआ वह आईसीसी के संविधान का गंभीर उल्‍लंघन है और हम हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते। आईसीसी चाहता है कि जिम्‍बाब्‍वे में आईसीसी के संविधान के मुताबिक क्रिकेट जारी रहे।’

क्या होगा इस फैसले का असर?

आईसीसी के इस फैसले के बाद जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट को आईसीसी से किसी तरह का पैसा नहीं मिलेगा। साथ ही जिम्‍बाब्‍वे की टीम किसी आईसीसी इवेंट में भी नहीं खेल पाएगी। ऐसे में जिम्‍बाब्‍वे का अगले साल पुरुषों के टी20 वर्ल्‍ड कप के क्‍वालिफायर में शामिल होने की संभावनाएं भी कमजोर पड़ गई हैं।

आपको बता दें कि जिम्‍बाब्‍वे को अगले साल जनवरी में इंडिया से 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी थी। लेकिन जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट के सस्‍पेंड होने से उसकी आगामी द्विपक्षीय सीरीज भी खतरे में पड़ गई हैं।


गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में जिम्‍बाब्‍वे में क्रिकेट का स्‍तर काफी गिरा है। उससे टेस्‍ट टीम का दर्जा छीने जाने की भी मांग उठ रही है। लंबे समय से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में जिम्‍बाब्‍वे का खेल काफी खराब रहा है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)