CWC 2019 : बांग्लादेश का मुकाबला अफगानिस्तान से, जानिए कब और कहां देखें आज का मैच

  • Follow Newsd Hindi On  
CWC 2019 : बांग्लादेश का मुकाबला अफगानिस्तान से, जानिए कब और कहां देखें आज का मैच

भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करेगी और विश्व कप-2019 की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एकतरफा हार झेलने के बाद अफगानिस्तान ने खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार किया।

टूर्नामेंट में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शानदार रही है। हालांकि, टीम काफी हद तक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर निर्भर रही है जो इस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं। जानिए ये मुकाबला कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण आप कहां देख सकेंगे…?


कब और कहां खेला जाएगा क्रिकेट विश्व कप 2019 का ये 31वां मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार 24 जून को हैंपशायर साउथैम्पटन स्टेडियम ग्राउंड पर खेला जाएगा।

भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?


बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान विश्व कप मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगी। स्थानीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।

कहां देख सकेंगे क्रिकेट विश्व कप 2019 के सारे मैचों का प्रसारण?

विश्व कप 2019 के इस मुकाबले को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी में कॉमेंट्री के लिए आप विश्व कप का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। आप विश्व कप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ‘हॉटस्टार’ पर भी देख सकते हैं।

ये हैं दोनो संभावित टीम

दोनों देशों की टीमें (संभावित) : 

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहंदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)