श्रीलंका के खिलाफ उलटफेर का शिकार होने के बाद इंग्लैंड की टीम आज मंगलवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। छह मैचों में चार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नमेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। वे छह में से पांच मैच जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उसके सलामी बल्लेबाजी दमदार फॉर्म में हैं और हर मैच में रन बना रहे हैं। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नेतृत्व में गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अहम मौकों पर विकेट चटकाए हैं। जानिए ये मुकाबला कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा और इसका लाइव प्रसारण आप कहां देख सकेंगे…?
कब और कहां खेला जाएगा क्रिकेट विश्व कप 2019 का ये 32वां मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मंगलवार 25 जून को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?
इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया विश्व कप मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 3 बजे से होगी। स्थानीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 10:30 बजे से शुरू होगा।
कहां देख सकेंगे क्रिकेट विश्व कप 2019 के सारे मैचों का प्रसारण?
विश्व कप 2019 के इस मुकाबले को आप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे। हिंदी में कॉमेंट्री के लिए आप विश्व कप का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं। आप विश्व कप मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग ‘हॉटस्टार’ पर भी देख सकते हैं।
ये हैं दोनो संभावित टीम