CRPF Bharti 2020: सीआरपीएफ ने 10वीं से लेकर ग्रेजुएट पास तक के लिए निकालीं नौकरियां, जानें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
CRPF Paramedical Staff Recruitment 2020 how to apply

CRPF Bharti 2020: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स  ने 800 खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। CRPF द्वारा निकाली गई भर्ती के तहत 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर चुके इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

उम्मीदवार को आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी निर्धारित पते पर अंतिम तारीख से पहले भेजना होगा। इस CRPF भर्ती के तहत ग्रुप-B के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को आवदेन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ग्रुप-C के पदों के लिए उन्हें 100 रुपये देने होंगे।


उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि सभी पदों पर शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। इस भर्ती के लिए नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर और पल्लीपुरम में परीक्षाएं होगी।

आवेदन की महत्वपूर्ण तारीख-

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2020

लिखित परीक्षा की तिथि: 20 दिसंबर 2020


पदों की जानकारी-

इंस्पेक्टर (डायटीशियन) – 1 पद

सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) – 175 पद

सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर) – 8 पद

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) – 84 पद

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फीजियोथेरेपिस्ट) – 5 पद

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (डेंटल टेक्नीशियन) – 4 पद

हेड कॉन्स्टेबल (एएनएम / मिडवाइफ) – 3 पद

हेड कॉन्स्टेबल (डायलिसिस टेक्नीशियन) – 8 पद

हेड कॉन्स्टेबल (जूनयिर एक्स-रे असिस्टेंट) – 84 पद

हेड कॉन्स्टेबल (लैब असिस्टेंट) – 5 पद

कॉन्स्टेबल (धोबी) – 5 पद

कॉन्स्टेबल (W/C) – 3 पद

कॉन्स्टेबल (टेबल ब्वॉय) – 1 पद

हेड कॉन्स्टेबल (वेटनरी) – 3 पद

हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) – 1 पद

हेड कॉन्स्टेबल (स्टीवर्ड) – 3 पद

कॉन्स्टेबल (मसालची) – 4 पद

कॉन्स्टेबल (कुक) – 116 पद

कॉन्स्टेबल (सफाई कर्मचारी) – 121 पद

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लैब टेक्नीशियन) – 64 पद

असिस्टें सब-इंस्पेक्टर / इलेक्ट्रो कार्योग्राफी टेक्नीशियन – 1 पद

हेड कॉन्स्टेबल (फीजियोथेरेपी / नर्सिंग असिस्टेंट / मेडिक) – 88 पद

इन पदों के लिए होने वाली भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जुलाई 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2020 है। आवेदन किस तरह करना है, इसकी पूरी जानकारी आपको आगे दिए गए नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। इसके लिए वेबसाइट crpf.gov.in पर दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)