CSBC Bihar Police Constable Exam 2021: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 21 मार्च को होगी, कुल 11 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर में दो विषयों तक में फेल होने वाले छात्रों को दी राहत, 2 लाख से ज्यादा बच्चे हुए पास

CSBC Bihar Police Constable Exam Cut off 2021 : बिहार पुलिस सिपाही (Bihar Police Constable) के 8415 पदों के लिए अब लिखित परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। इससे पहले 14 मार्च को बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा (Bihar Police Recruitment Examination) आयोजित की जा चुकी है। आपको बता दें कि 14 मार्च और 21 मार्च को हो रही इस भर्ती के लिए कुल 11 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

14 मार्च को हुई लिखित परीक्षा (Written exam) के लिए 630524 अभ्यर्थियों को ई प्रवेश-पत्र जारी किया गया था, इनमें से 90 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। 14 मार्च की लिखित परीक्षा के लिए राज्यभर में 611 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।अब 21 मार्च को दो-दो पालियों में परीक्षा निर्धारित है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, गणित और करेंट अफेयर्स के कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)