Bihar Police Constable Recruitment 2019: शेड्यूल हुआ जारी, 12 और 20 जनवरी को परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Police Constable Recruitment 2019: शेड्यूल हुआ जारी, 12 और 20 जनवरी को परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Bihar Police Constable Recruitment 2019: बिहार पुलिस में सिपाही के 11,880 पदों पर बहाली के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अपनी वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया। अभ्यर्थियों को 30 दिसम्बर से ई-प्रवेश पत्र मिलेगा। इसके लिए उन्हें पर्षद की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट लेना होगा।

बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के 11 हजार 880 पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा 12 और 20 जनवरी को दो पालियों में आयोजित करेगा परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-प्रवेश पत्र वेबसाइट पर 30 दिसंबर को अपलोड कर दिया जाएगा।


–  पर्षद ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाने की स्थिति में डुप्लीकेट प्रवेश पत्र देने की व्यवस्था की है। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवश प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाते हैं, वह 6-7 जनवरी को पर्षद के बैक हार्डिंग रोड स्थित कार्यालय से इसे प्राप्त कर सकते हैं।

–  सिपाही के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जनवरी में 12 और 20 तारीख को किया जाएगा। पर्षद के मुताबिक दोनों ही दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली पूर्वाह्न के 10 से 12 बजे और दूसरी पाली अपराह्न में 2 से 4 बजे के बीच होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी।

–  सिपाही के 11880 पदों के लिए राज्य में कुल 550 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पर्षद के मुताबिक सिपाही भर्ती परीक्षा में 12 लाख 66 हजार अभ्यर्थी हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)