CSBC Bihar Police Constable PET 2020: जुलाई में होने वाली बिहार पुलिस सिपाही शारीरिक परीक्षा स्थगित

  • Follow Newsd Hindi On  
CSBC Bihar Police Constable PET 2020: जुलाई में होने वाली बिहार पुलिस सिपाही शारीरिक परीक्षा स्थगित

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को लेकर अनलॉक-2 की वजह से बिहार पुलिस में सिपाही की बहाली के लिए होनेवाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थागित कर दी गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार में तीन, छह और 15 जुलाई को होने वाली सिपाही नियुक्ति की शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके अलावा होमगार्ड के चालक सिपाही व परिवहन विभाग के अधीन चलंद दस्ता सिपाही की शारीरिक परीक्षा भी फिलहाल नहीं होगी।

3 जुलाई से शुरू होनी थी परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने मंगलवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। पर्षद होमगार्ड में सिपाही चालक के लिए 3 जुलाई से शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने वाला था। वहीं चलंत दस्ता सिपाही के लिए 6 जुलाई व बिहार पुलिस में सिपाही की भर्ती के लिए 15 जुलाई से यह परीक्षा होनी थी। चयन पर्षद के मुताबिक ट्रेनों का परिचालन बंद रहने और अनलॉक-2 की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ाने के कारण तीनों पदों के लिए होनेवाली शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थागित कर दी गई है।


नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी। अभ्यर्थियों को कहा गया है कि वह अपने प्रवेश पत्र को सुरक्षित रखें। नई तिथि की घोषणा होने पर अभ्यर्थी इन्हीं प्रवेश पत्रों के आधार पर परीक्षा में शामिल होंगे।


IBPS RRB PO & Clerk Recruitment 2020: आईबीपीएस ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, इस तारीख से करें आवेदन


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)